उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रीफैन बीबी हत्याकांड खुलासा: प्रेमिका की हत्या करने के बाद प्रेमी ने की खुदकुशी, पति-पत्नी बनकर रहे थे दोनों - देहरादून ताजा समाचार टुडे

देहरादून पुलिस (Police solve murder case) ने रीफैन बीबी हत्याकांड (rifan Bibi murder case) का खुलासा कर दिया है. रीफैन बीबी की दो महीने पुरानी सड़ी गली लाश देहरादून के एक पेइंग गेस्ट हाउस में मिली थी. रीफैन बीबी की हत्या करने वाले उसका पति बनी, बल्कि प्रेमी था. रीफैन बीबी की हत्या के बाद प्रेमी ने भी आत्महत्या कर ली (lover commits suicide) थी.

rifan Bibi murder case
रीफैन बीबी हत्याकांड खुलासा

By

Published : Apr 16, 2022, 4:11 PM IST

Updated : Apr 16, 2022, 4:17 PM IST

देहरादून: राजपुर थाना क्षेत्र में कपूर गेस्ट हाउस के कमरे से दो दिन पहले 14 अप्रैल को महिला का दो महीने पुराना जो सड़ा गला शव मिला था, उस मामला का पुलिस ने शनिवार 16 अप्रैल को खुलासा (Police solve rifan bibi murder case) कर दिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी अजरुल लश्कर महिला का पति नहीं था, बल्कि उसका प्रेमी था.

पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल की रहने वाली रीफैन बीबी अपने प्रेमी अजरुल लश्कर के साथ कपूर गेस्ट हाउस में किराए के कमरे में रहती थी, लेकिन दो महीने पहले ही अजरुल लश्कर अपनी प्रेमिका रीफैन बीबी का कत्ल कर भाग गया था. अजरुल लश्कर ने रीफैन बीबी की लाश कमरे में मौजूद बेड के दीवान में डाल दी थी. दो महीने से कमरा बंद था. इसीलिए किसी को कुछ पता नहीं चला, लेकिन दो दिन पहले ही गेस्ट हाउस के कर्मचारियों को कमरे में से कुछ बदबू आई.

रीफैन बीबी हत्याकांड खुलासा.
पढ़ें- देहरादून: कपूर गेस्ट हाउस में मिली युवती की सड़ी गली लाश, पुलिस जांच में जुटी

उन्होंने मामला की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़ा और अंदर जाकर देखा तो सबसे होश उड़ गए. कमरे में महिला की करीब दो महीने पुरानी सड़ी गली लाश पड़ी हुई थी. पुलिस ने कर्मचारियों से जानकारी मांगी तो उन्होंने बताया कि पांच महीने से रीफैन बीबी अपने पति अजरुल लश्कर के साथ यहां किराए के मकान में रह रही थी, लेकिन पिछले दो महीने दोनों गांव गए हुए थे. इसीलिए उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है. दोनों ने उनका किराया भी नहीं दिया है.

पुलिस ने मामला की जांच पड़ताल तो पता चला कि अजरुल लश्कर, रिफैन बीबी का पति नहीं, बल्कि प्रेमी का था. रिफैन बीबी के पति का नाम राजीबुर शेख है. देहरादून में रहने से पहले रिफैन बीबी दिल्ली में रहती थी और वहीं पर अपने घर में ब्यूटी पार्लर का काम करती थी, लेकिन देहरादून में वो अजरुल लश्कर के साथ उसकी पत्नी बनकर रह रही थी.
पढ़ें-रुद्रपुर में पुलिस ने चार लुटेरों को दबोचा, 10 मोबाइल व दो बाइक बरामद

पुलिस की जांच में सामने आया कि रिफैन बीबी की हत्या उसके प्रेमी अजरुल लश्कर ने की थी. रिफैन बीबी की हत्या के बाद तीन फरवरी को अजरुल लश्कर अपने गांव पश्चिम बंगाल चला गया था, जहां उसने आत्महत्या (lover commits suicide) कर ली थी. रीफैन बीबी मसूरी में अजरुल लश्कर के साथ एक स्पा सेंटर में काम करती थी. एसपी क्राइम विशाखा भदाणे इस पूरे मामले का खुलासा किया है.

Last Updated : Apr 16, 2022, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details