देहरादून: कोतवाली नगर पुलिस ने नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्पा सेंटरों में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान 10 स्पा सेंटरों में पुलिस ने चेकिंग की. इस दौरान अनियमितता मिलने पर पुलिस ने 4 स्पा सेंटर को बंद करवा दिया. साथ ही कई स्पा सेंटरों को चालान काटा. पुलिस ने कहा इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा और स्पा सेंटर में अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
देहरादून एसएसपी ने स्पा सेंटरों की चेकिंग के आदेश दिए थे. जिसके तहत आज कोतवाली नगर क्षेत्र में 10 स्पा सेंटरों की चेकिंग की गई. जिसमें तत्व स्पा सेंटर, साइलेंट स्पा एंड सैलून, ओजोन थाई पैड और ओसिस स्पा सेंटर के लाइसेंस में अनियमितता पाई गई. मौके पर स्पा सेंटर के मालिक का 83 पुलिस एक्ट में 10 हजार रुपए चालान किया गया. साथ ही स्पा सेंटर को बंद कर ताले लगाए गए.
ये भी पढ़ें:Medicines found in Pit: हरिद्वार में गड्ढे में मिलीं सरकारी दवाइयां, जांच के आदेश