देहरादून: राजधानी देहरादून में पिछले दिनों आरटीओ के फर्जी ट्रांसफर मामले में पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट तैयार कर पूरे फर्जीवाड़े में शामिल परिवहन उपायुक्त सुधांशु गर्ग पर कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा गया है. शासन को भेजे पत्र में देहरादून RTO फर्जी ट्रांसफर मामले के मुख्य आरोपी से सांठगांठ करने वाले परिवहन उपायुक्त सुधांशु गर्ग को फर्जी ट्रांसफर आदेश के विषय में जानकारी होने के बावजूद उच्च अधिकारियों को अवगत नहीं कराए जाने का जिक्र किया गया है.
इतना ही नहीं इस पूरे षडयंत्र में परिवहन उपायुक्त सुधांशु गर्ग की लगातार फर्जी आदेश तैयार करने वाले मुख्य आरोपी के साथ लगातार बातचीत चलती रही. ऐसे में आरोपी अधिकारी के खिलाफ जांच रिपोर्ट और सबूत के आधार पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है.