देहरादून:लॉकडाउन पार्ट-2 को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है. जिसके तहत पुलिस सभी चौराहे पर बेरिकेटिंग लगाकर वाहनों को चेक कर रही है. देहरादून पुलिस ने लॉकडाउन के निमयों का उल्लंघन करने पर 174 वाहनों का चालान किया है. साथ ही 13 वाहनों को सीज किया है. इसके साथ ही पुलिस बिना वजह घूम रहे लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज रही है.
बता दें, लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन कराने और नियमों के उल्लंघन पर देहरादून पुलिस अब एक्शन में आ गई है. डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस लगातार आवश्यक कार्रवाई कर रही है.
इसी क्रम में देहरादून पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर नेशनल डिजास्टर एक्ट के तहत 14 मुकदमे दर्ज किए हैं. साथ ही 21 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है. इसके अलावा धारा-188 में 2व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया है. साथ ही पुलिस एक्ट के तहत 23 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
पढ़े-बैंकों में उमडी भारी भीड़, सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए दौड़े अधिकारी
एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि पहले भी प्रशासन ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया है, लेकिन अब कोई रियायत नहीं दी जाएगी. बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं दूसरी ओर नियमों का उल्लंघन करने वाले 174वाहनों का चालान और 13 वाहनों को सीज किया गया.