देहरादून:स्वतंत्रता दिवस से पहले राजधानी देहरादून में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए बड़े स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन ना करने वाले 337 मकान मालिकों का पुलिस एक्ट के तहत चालान करते हुए 33,70,000 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया. वहीं, दूसरी ओर एसएसपी देहरादून ने यातायात के दबाव वाले क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर यातयात व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों को यातायात व्यवस्था में बाधक बन रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने और यातायात बाधित करने वाले दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं.
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए आज देहरादून के नगर और देहात क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों में संबंधित क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस और पीएसी बल द्वारा सत्यापन अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान निवासरत बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन करते हुए किरायेदारों का सत्यापन ना कराने वाले मकान मालिकों का पुलिस एक्ट में चालान किया गया.
पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस से पहले बसपा विधायक ने किया ध्वजारोहण, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वहीं, इस सत्यापन अभियान के दौरान थाना नेहरु कोलोनी पुलिस द्वारा 01 आरोपी रवि नाथ को 1 किलो 365 ग्राम गांजे और थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा 02 आरोपियों (01 पुरुष, 01 महिला) सुनीता गुप्ता और आफताब इकबाल को 02 किलो 100 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया. जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस से पहले एसपी सिटी और एसपी देहात को देहरादून जनपद में सत्यापन अभियान चलाने के लिए निर्देशित दिये गये है. आज अभियान के तहत ही जनपद के देहात और शहर में थाना प्रभारियों द्वारा सत्यापन अभियान चलाया गया. अभियान के तहत देहात और शहर में कुल सत्यापन 2465 किया गया, जिसमें कुल चालान 337 का किया गया, जिनसे 33,70,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया है.
एसएसपी ने यातायात व्यवस्था बनाने के दिये निर्देश: देहरादून में यातायात के दबाव वाले क्षेत्रों का आज एसएसपी ने आकस्मिक निरीक्षण कर यातयात व्यवस्था का जायजा लिया. इस मौके पर एसएसपी ने अधिकारियों को यातायात व्यवस्था में बाधक बन रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने और यातायात बाधित करने वाले दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं.