उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: 30 जून को हुई लाखों की चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार

प्रेमनगर थाना पुलिस ने 30 जून को हुई लाखों की चोरी का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मोहब्बेवाला चौक से एक शातिर को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके कब्जे से चोरी किया हुआ सामान भी बरामद किया है.

dehradun news
देहरादून चोरी

By

Published : Jul 8, 2020, 4:04 PM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून की प्रेमनगर पुलिस ने लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए एक शातिर को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी किए गए लाखों के जेवरात, एलईडी टीवी व नकदी बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को मोहब्बेवाला चौक के पास से गिरफ्तार किया है. वहीं, गिरफ्तार आरोपी के दो साथी फरार चल रहे हैं.

बता दें, 30 जून को प्रेमनगर के सैनिक कॉलोनी केहरी गांव निवासी राकेश कुमार ने प्रेमनगर थाने में घर में लाखों की चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर थाना प्रेमनगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कर्द किया था, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालने और मुखबिर की सूचना पर आज मोहब्बेवाला चौक के पास से आरोपी शिवा कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से जेवरात, एलईडी टीवी व नकदी बरामद की है.

पढ़ें- आपदा के लिए कितना तैयार उत्तराखंड, क्या बैठकों से जीतेगी 'जंग'?

सीओ मसूरी नरेंद्र पंत ने बताया कि शिवा कुमार साल 2019 में थाना राजपुर से डकैती (हनीट्रैप) के मामले में सुद्दोवाला जेल में बंद था, उसी दौरान शिवा की मुलाकात अरुण साहनी से हुई जो चोरी के प्रकरण में बंद था. जेल से जमानत मिलने पर अरुण साहनी ने शिवा कुमार की मुलाकात लक्ष्मण से होने के बाद तीनों में दोस्ती हो गई. उसके बाद थाना रायपुर, थाना प्रेमनगर और थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details