देहरादून:सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने को लेकर राजधानी में मंगलवार को मानव श्रृखला कार्यक्रम का आयोजन होना है. इसे लेकर देहरादून कप्तान अरुण मोहन ने जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मानव श्रृंखला के दौरान रूट डायर्वट को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए गए. साथ ही कार्यक्रम के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो, इस पर भी पुलिस टीम को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.
मानव श्रृंखला कार्यक्रम को लेकर देहरादून पुलिस पूरी तरह से तैयार है. एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से क्षेत्र को 14 जोन में बांटा गया है. जिससे मानव श्रृंखला के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो सके. साथ ही पुलिस का मकसद है कि मानव श्रृंखला का कार्यक्रम शान्तिपूर्वक हो. मानव श्रृंखला 50 किमी की होगी. जिसमें एक लाख से अधिक लोग प्रतिभाग करेंगे. इसमें स्कूली छात्र-छात्रों के साथ अधिकारी-कर्मचारी सहित देहरादून आम जनमानस भाग लेंगे. मानव श्रृंखला मियांवाला चौक से शुरू होकर आराघर से सर्वे चौक, दिलाराम, जाखन, घंटाघर होते हुए बल्लूपुर, बल्लीवाला चौक, जीएमएस रोड, निरंजनपुर मंडी और दर्शनलाल चौक होते हुए अंतिम में नगर निगम में जाकर समाप्त होगी.