उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्टार प्रचारकों की रैलियों के लिए पुलिस प्रशासन ने कसी कमर, पुख्ता की सुरक्षा व्यवस्था

टिहरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी की जीत पक्की करने के लिए पार्टी के बडे़ नेता जनसभा और रैलियां करेंगे. इसके चलते देहरादून पुलिस ने आने वाले वीवीआईपी नेताओं की सुरक्षा के लिए पूरी तैयारी कर ली है.

जानकारी देतीं एसएसपी निवेदिता कुकरेती.

By

Published : Mar 31, 2019, 10:30 AM IST

देहरादून: लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही पार्टियों ने प्रचार- प्रसार तेज कर दिया है. टिहरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी की जीत पक्की करने के लिए पार्टी के बडे़ नेता जनसभा और रैलियां करेंगे. इसके चलते देहरादून पुलिस ने आने वाले वीवीआईपी नेताओं की सुरक्षा के लिए पूरी तैयारी कर ली है.

जानकारी देतीं एसएसपी निवेदिता कुकरेती.

गौर हो कि इस बार टिहरी लोकसभा सीट के लिए 15 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने के लिए मैदान में डटे हुए हैं. वहीं प्रत्याशी जनता को रिझाने के लिए कई लुभावने वादे कर रहे हैं और डोर-टू डोर जाकर वोट की अपील कर रहे हैं. वहीं, दोनों पार्टियों वीवीआईपी प्रचारक नेताओं की रैली से अपना वोट का प्रतिशत बढ़ाना चाहती हैं. इसलिए दोनों ही पार्टियों ने रूपरेखा तैयार कर ली है.

वहीं 5 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा आयोजित की जा रही है. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के भी स्टार प्रचारकों के आने की भी उम्मीद है. एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि जो भी वीवीआईपी होते हैं, उनकी सुरक्षा के मानक होते है. ऐसे में उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. आगामी रैलियों के लिए जो भी वीवीआईपी आएंगे, उनको पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details