देहरादून:अनलॉक-5 में सभी तरह के व्यापारिक प्रतिष्ठान व अन्य तरह के रोजगार सामान्य रूप से खुल जाने के बाद आपराधिक घटनाओं के बढ़ने का भी अंदेशा बढ़ता जा रहा है. आगामी दिनों में दशहरा व दीपावली जैसे बड़े त्योहारी सीजन में आपराधिक गिरोह सक्रिय होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. ऐसे में देहरादून पुलिस ने पूरे जनपद में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी पुलिस थाना-चौकी व अन्य सुरक्षा तंत्र को चौकसी बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए गये हैं, ताकि समय रहते किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.
गौर हो कि अपराधियों के सॉफ्ट टारगेट पर रहने वाले लोगों की सुरक्षा भी एहतियातन बढ़ाई जा रही है. देहरादून जनपद से सटे हिमाचल व उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर चौकसी बढ़ाकर संदिग्ध लोगों पर निगरानी तेज कर दी गई है. सभी सार्वजनिक स्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन कैमरे से निगहबानी शुरू कर दी गई है. वहीं, शहरी इलाकों के साथ-साथ अन्य व्यापारिक इलाकों में कारोबारियों को किसी भी बड़ी लेनदेन व कैश कैरी के लिए पुलिस के मुख्य सुरक्षा देने की पहल भी पहले से तेज कर दी गई है.
प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश: डीआईजी