देहरादून: दीपावली पर कोई अनहोनी न हो और बिना एनओसी लिये जगह-जगह बिक रहे पटाखों को लेकर अब देहरादून पुलिस ने नई रणनीति बनाई है. अब देहरादून की संकरी गलियों या मुख्य भीड़-भाड़ वाले बाजारों में अगर पटाखे बेचने में कोई कोताही बरती गई तो न केवल सारा सामान जब्त किया जाएगा, बल्कि भारी-भरकम जुर्माना भी भरना होगा. इसके साथ ही अगर पुलिस को लगा कि दुकानदार अपने साथ-साथ लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है तो उसे जेल भी जाना पड़ेगा. इसके साथ ही किसी भी लाइसेंस धारक को फायर सर्विस विभाग से एनओसी लेना हर-हाल में अनिवार्य कर दिया गया है.
देहरादून जिला पुलिस ने पटाखे बेचने वालों को लेकर सख्त रुख अपनाया है. अबतक एनओसी के सहारे पटाखे बेचने वाले जहां-तहां पटाखों की दुकान लगा लेते थे. लेकिन अब पुलिस प्रशासन यह भी देखेगा कि जिन जगहों पर बड़े पटाखे बेचे जा रहे हैं, वहां आसपास भीड़-भाड़ तो नहीं है. इसके साथ ही अनाज का गोदाम, कपड़ों की दुकान, सरकारी भवन, पेट्रोल पंप, झुग्गी-झोपड़ियां से कितनी दूरी पर पटाखे बेचे जा रहे हैं. अब पटाखा बेचने वाले व्यापारी को इन सभी बातों का ध्यान रखना होगा.
पढ़ें-सावधान! कहीं आपकी मिठाई मिलावटी तो नहीं, खाद्य विभाग ऐसे चला रहा अभियान
इसके साथ ही जिला प्रशासन ने फायर डिपार्टमेंट से कहा है कि वह अपनी गाड़ियां प्रमुख जगहों पर दीपावली से पहले तैनात रखे. फायर की गाड़ियों की मरम्मत के साथ-साथ उनका ट्रायल भी लगातार किया जाएगा. ताकि अचानक से अगर कोई घटना घटती है तो संसाधन धोखा न दें.
इस मामले में देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने एसपी सिटी सहित संबंधित अधिकारियों को लाइसेंस प्रक्रिया में किसी भी तरह की नियमों में कोताही न बरतने के सख्त निर्देश दिए हैं.