देहरादून:न्यू ईयर पर बड़ी संख्या में पर्यटक देहरादून और मसूरी का रूख करेंगे, जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन तैयारियां पूरी करने में जुटा हुआ है. हुड़दंगियों पर लगाम कसने के साथ ही पुलिस के सामने ट्रैफिक जाम और पार्किंग बड़ी चुनौती है, जिसे पार पाने के लिए दून पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. ताकि पर्यटक जाम के झाम में न फंसे और दूनवासियों की ज्यादा दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
पुलिस ने जो ट्रैफिक प्लान तैयार किया है, उसके अनुसार बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक जो मसूरी जाना जाते हैं, उन्हें देहरादून शहर में अंदर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऐसे पर्यटकों की गाड़ियों को शहर से बाहर ही बाहर सीधे मसूरी भेजा जाएगा. साथ ही गूगल और मेपल से समन्वय बना लिया गया, ताकि बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को जीपीएस में भी शहर के अंदर का रूट न होते हुए प्लान रूट ही दिया जाएगा.
पढ़ें-उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर से करिए हिमालय दर्शन, शानदार नजारों से सफर को बनाएं यादगार
नए साल पर बाहरी राज्यों से लोग उत्तराखंड को ओर रुख करते हैं और खासकर पर्यटक मसूरी में जाना ही पसंद करते हैं. अब तक मसूरी में 60 प्रतिशत से ज्यादा लोग ने होटलों की बुकिंग करवा चुके हैं. वहीं, नए साल और उससे पूर्व नए साल की संध्या को लेकर पुलिस ने कानून व्यवस्था बने रहे उसके लिए सभी तैयारी कर ली है. सड़कों पर जाम की स्थिति देखने को न मिले, उसके लिए भी ट्रैफिक पुलिस प्लान तैयार करने में लगी हुई है.
बता दें नए साल के अवसर पर जब बाहरी राज्यों से पर्यटक देहरादून से होकर मसूरी जाते हैं तो देहरादून शहर में जाम की स्थिति देखने को मिलती है. जिसके चलते इस बार ट्रैफिक पुलिस ने प्लान तैयार किया है. एसपी ट्रैफिक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि नए साल पर पर्यटक वेस्टर्न यूपी, दिल्ली और हरियाणा से मसूरी और ऋषिकेश में जाने से भीड़ होने की उम्मीद है. इसलिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा प्लान बनाया जा रहा है.
पढ़ें-न्यू ईयर के लिए नैनीताल पुलिस ने कसी कमर, ट्रैफिक प्लान किया तैयार
हमारे द्वारा दो महीने पहले गूगल, मेपल आदि से समन्वय किया है, तो जीपीएस की मदद से बाहरी राज्य से कोई पर्यटक आता है तो उसको रास्ता भी बाईपास का ही दिखेगा. सैलानी मुख्यत: शिमला बाईपास होते हुए जीएमएस रोड तरफ से ही मसूरी जा पाएंगे.