ज्वैलरी शोरूम लूट मामले में रिकवरी के लिए पुलिस ने प्लान-B तैयार किया. देहरादूनःउत्तराखंड की राजधानी देहरादून में राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर को ज्वैलरी शोरूम में हुई दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि घटना को अंजाम देने के लिए मदद करने वाले 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. ऐसे में दून पुलिस अब तक कुल 10 आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है. लेकिन इसके बावजूद भी लूटे गए 14 करोड़ के जेवरात अभी तक बरामद नहीं हो पाए हैं. ऐसे में दून पुलिस अब ज्वैलरी रिकवरी के लिए प्लान बी पर काम करने जा रही है.
देहरादून ज्वैलरी लूट मामले में तीन आरोपियों समेत 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. आरोपियों में कई लोग एक-दूसरे को नहीं जानते हैं. लेकिन घटना को अंजाम देने के लिए अलग-अलग तरीके से एक दूसरे की मदद की गई. डकैती का सामान कहां और किसे दिया? पुलिस अभी तक इसकी जानकारी नहीं जुटा सकी है. पुलिस अब सामान की रिकवरी के लिए जेल में बंद गैंग के सरगना सुबोध को रिमांड पर लेने की कोशिश कर रही है.
नेपाल में बेचा जाता है लूट का माल: देहरादून पुलिस को अभी तक की पूछताछ में पता चला है कि किसी घटना को अंजाम देने से पहले आरोपियों द्वारा 40-50 किमी की दूरी पर अलग-अलग वाहनों को खड़ा किया जाता था. वाहन चालकों को केवल जरूरी जानकारी दी जाती थी. घटना में शामिल आरोपियों को भी एक-दूसरे के नाम और घटना में उनकी भूमिका के अलावा और कुछ नहीं बताया जाता था. ताकि पकड़े जाने पर वह अन्य लोगों के संबंध में और कोई जानकारी न दे पाएं. गिरोह द्वारा लूटे गए ज्वैलरी को नेपाल में 70 फीसदी कीमत में बेचकर नकद प्राप्त किया जाता था. मामला थोड़ा ठंडा पड़ने पर उसे आपस में बांट लिया जाता था.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून ज्वैलरी शोरूम लूटकांड का मुख्य आरोपी प्रिंस बिहार से गिरफ्तार, अबतक 10 गिरफ्तारियां
महाराष्ट्र पुलिस भी नहीं कर पाई माल रिकवर:सुबोध गिरोह ने पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान आदि राज्यों में कई शोरूम, मणप्पुरम गोल्ड और मुथूट फाइनेंस से करोड़ों रुपये के सोने की लूट की है. गिरोह ने भिवाड़ी में एक्सिस बैंक की शाखा से 90 लाख रुपये नकद और 30 लाख रुपये का सोना लूटा था. महाराष्ट्र पुलिस भी कई डकैती में गैंग के सरगना सुबोध को रिमांड में लेकर पूछताछ कर चुकी है. लेकिन महाराष्ट्र पुलिस भी अभी तक माल की रिकवरी नहीं कर पाई है.
दून पुलिस का रिकवरी के लिए प्लान बी:दून ज्वैलरी लूट मामले में दून पुलिस ने अब तक 10 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है. डकैती के 14 करोड़ के आभूषण की रिकवरी करने का दून पुलिस कहीं ना कहीं लगातार प्रयास कर रही है. एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि इस तरह 6 से 8 राज्यों में घटना हुई है. जिसमें रिकवरी प्रतिशत बहुत ही कम है. आरोपियों की गिरफ्तारी भी बहुत कम हुई है. लेकिन देहरादून पुलिस ने एक महीने के अंदर घटना में शामिल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने के बाद लूट के माल का बंटवारा नहीं करते हैं. लेकिन दून पुलिस माल रिकवरी के लिए प्लान बी पर काम करने जा रही है.
ये भी पढ़ेंःज्वैलरी शोरूम लूटकांड मामले में हाथ पैर मार रही पुलिस, एक महीने बाद भी न माल हुआ बरामद, न मुख्य आरोपी चढ़ा हत्थे
देहरादून ज्वैलरी शोरूम डकैती मामले में गिरफ्तार आरोपी-
- विशाल कुमार निवासी वैशाली, बिहार.
- अमृत कुमार निवासी वैशाली, बिहार.
- अखिलेश कुमार उर्फ अभिषेक उर्फ गांधी (मुख्य आरोपी) निवासी जिला सीतामढ़ी, बिहार.
- कुंदन कुमार निवासी जिला मुजफ्फरपुर, बिहार.
- मोहम्मद आदिल खान निवास फुलवारी शरीफ, पटना, बिहार.
- आशीष कुमार निवासी जिला मुजफ्फरपुर, बिहार.
- अकब निवासी जिला अमरोहा, यूपी.
- विक्रम कुमार कुशवाहा (मुख्य आरोपी) निवासी वैशाली, बिहार.
- चंदन कुमार उर्फ सुजीत निवासी ग्राम मिर्जापुर, जिला मुजफ्फरपुर बिहार.
- प्रिंस कुमार (मुख्य आरोपी) निवासी वैशाली, बिहार.