उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना के चलते देहरादून पुलिस ने बनाया कांटेक्ट ट्रेसिंग पोर्टल, लोगों पर रखी जाएगी नजर - Dehradun Police

देहरादून जिला प्रशासन और पुलिस लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तलाश करके उन लोगों को क्वारंटाइन कर रही है. वहीं, अब देहरादून पुलिस ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को खोजने के लिए एक और कदम बढ़ाया है. जिसके तहत देहरादून पुलिस कांटेक्ट ट्रेसिंग पोर्टल बनाने जा रही है. जिसके माध्यम से सभी व्यक्तियों पर निगरानी रखी जाएगी.

Dehradun
कोरोना के चलते देहरादून पुलिस ने बनाया कांटेक्ट ट्रेसिंग पोर्टल

By

Published : Apr 10, 2020, 11:13 PM IST

देहरादून: जिला प्रशासन और पुलिस लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तलाश करके उन लोगों को क्वारंटाइन कर रही है. वहीं, अब देहरादून पुलिस ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को खोजने के लिए एक और कदम बढ़ाया है. जिसके तहत देहरादून पुलिस कांटेक्ट ट्रेसिंग पोर्टल बनाने जा रही है. जिसके माध्यम से सभी व्यक्तियों पर निगरानी रखी जाएगी. जिससे किसी भी सक्रिय व्यक्ति अथवा उसके संपर्क में आए व्यक्ति के छूटने की कोई गुंजाइश न रहे.

बता दें, देहरादून में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों और उनके संपर्क में आए व्यक्तियों के संबंध में पुलिस लगातार कार्य करते हुए सभी जानकारियां इकठ्ठा कर रही थी. लेकिन अब सभी व्यक्तियों की पोर्टल के माध्यम से भी जानकारियां इकट्ठी कर उनका विस्तृत विवरण सुरक्षित किया जाएगा.

पढ़े-जुड़वां बच्चों को जन्म देकर मां ने तोड़ा दम, अब कौन करेगा पालन?

वहीं, कोरोना वायरस से संक्रमित हुए व्यक्तियों और उनके संपर्क में आए व्यक्तियों की विस्तृत जानकारी इकट्ठा करने और उनका विस्तृत विवरण तैयार करने के लिए पुलिस कांटेक्ट ट्रेसिंग पोर्टल बनाने जा रही है. जिसके माध्यम से उन सभी व्यक्तियों पर निगरानी रखी जाएगी, जिससे किसी भी सक्रिय व्यक्ति अथवा उसके संपर्क में आए व्यक्ति के छूटने की कोई गुंजाइश ना रहे.

पढ़े-देवभूमि के दानवीर: जानिए उत्तराखंड के कोरोना वॉरियर्स को

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि कांटेक्ट ट्रेसिंग पोर्टल के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने के लिए आम जनता के लिए एक लैंडलाइन नंबर 0135-2722145 जारी किया जा रहा है. जिसमें कोई भी व्यक्ति किसी भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति अथवा उसके संपर्क में आए व्यक्तियों के संबंध में जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details