देहरादून: जिला प्रशासन और पुलिस लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तलाश करके उन लोगों को क्वारंटाइन कर रही है. वहीं, अब देहरादून पुलिस ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को खोजने के लिए एक और कदम बढ़ाया है. जिसके तहत देहरादून पुलिस कांटेक्ट ट्रेसिंग पोर्टल बनाने जा रही है. जिसके माध्यम से सभी व्यक्तियों पर निगरानी रखी जाएगी. जिससे किसी भी सक्रिय व्यक्ति अथवा उसके संपर्क में आए व्यक्ति के छूटने की कोई गुंजाइश न रहे.
बता दें, देहरादून में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों और उनके संपर्क में आए व्यक्तियों के संबंध में पुलिस लगातार कार्य करते हुए सभी जानकारियां इकठ्ठा कर रही थी. लेकिन अब सभी व्यक्तियों की पोर्टल के माध्यम से भी जानकारियां इकट्ठी कर उनका विस्तृत विवरण सुरक्षित किया जाएगा.
पढ़े-जुड़वां बच्चों को जन्म देकर मां ने तोड़ा दम, अब कौन करेगा पालन?