उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून ट्रैफिक पुलिस ने पढ़ाया नियमों का पाठ, पालन न करने पर की कार्रवाई - awareness campaign regarding traffic

एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी (Dehradun SSP Janmejay Khanduri) के निर्देश पर देहरादून में जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान के तहत लोगों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया गया.

Uttarakhand Police Campaign
ट्रैफिक पुलिस ने पढ़ाया नियमों का पाठ

By

Published : Dec 31, 2021, 10:35 AM IST

देहरादून: एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी (Dehradun SSP Janmejay Khanduri) के निर्देश पर जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस अभियान (Uttarakhand Police Campaign) चलाए हुई है. इसी कड़ी में 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक नो पार्किंग में खड़े 332 वाहनों पर कार्रवाई की गई है. साथ ही सिविल डिफेंस द्वारा संयुक्त रूप से देहरादून शहर के मुख्य चौराहों पर यातायात को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें चालकों और आम जनता को यातायात नियमों और सुरक्षा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी.

देहरादून शहर क्षेत्र के अंतर्गत नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस द्वारा साप्ताहिक अभियान में नो पार्किंग में खड़े 332 वाहनों (175 चौपहिया व 157 दोपहिया वाहन) पर कार्रवाई की गयी. अभियान यातायात को बनाये रखने के लिए निरन्तर जारी रहेगा. इसके अलावा उमेश्वर सिंह रावत उप मुख्य वार्डन (सिविल डिफेंस) के नेतृत्व में सिविल डिफेंस द्वारा संयुक्त रूप से देहरादून शहर के मुख्य चौराहों दिलाराम चौक, प्रिंस चौक, बहल चौक, घंटाघर, दर्शनलाल चौक पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया.

पढ़ें-उत्तराखंड कांग्रेस में टिकट के दावेदारों की भरमार, स्क्रीनिंग कमेटी करेगी लिस्ट तैयार

इस अभियान के अन्तर्गत वाहन चालकों और आम जनता को यातायात नियमों और सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी दी गयी. एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि आमजन से अपील की जाती है कि किसी भी अव्यवस्था से बचने के लिये अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें. यातायात व्यवस्था बनाये रखने में यातायात पुलिस का सहयोग करें. साथ ही इस तरह के अभियान समय-समय पर जारी रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details