देहरादून: राजधानी में रह रहे स्कूली छात्रों के लिए दून पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. जिसके तहत स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी, फायर सिस्टम और हर स्कूल में छात्रों के लिए काउंसलर की सुविधा मुहैया करायी जाएगी. दून पुलिस जल्दी ही करीब डेढ़ सौ पेज की 'चाइल्ड सेफ्टी प्रॉयोरिटी' बुक सभी स्कूलों को सौंपेगी. पुलिस का मानना है कि इस बुक से छात्रों पर बढ़ रहे अपराधों में कमी आएगी. साथ ही स्कूल प्रशासन भी अपनी जिम्मेदारियों को समझेगा.
एडवाइजरी के 10 मुख्य बिंदु
- सभी स्कूलों को अपने मानकों पर काम करना चाहिए.
- सभी स्कूलों में छात्रों के लिए एक काउंसलर होना जरूरी है.
- सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगने आवश्यक हैं.
- सभी स्कूलों में फायर सिस्टम होना आवश्यक है.
- ड्रग्स से बचने के उपाय.
- एडवाइजरी बुक में पोक्सो एक्ट की जानकारी दी गई है.
- किसी छात्र के साथ कोई अनहोनी हो तो स्कूल छात्र का मनोबल कैसे बढ़ाएं.
- छात्रों को ट्रैफिक नियमों की सही जानकारी.
- जूनियर ट्रैफिक और मदर ट्रैफिक पुलिस की जानकारी.
- बच्चों में बढ़ रहे यौन अपराध को लेकर पेरेंट्स के लिए भी एडवाइजरी.