देहरादून:कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है. मिशन हौसला के तहत रायपुर पुलिस की ओर से झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले 500 परिवारों को कोविड किट, मास्क, सैनिटाइजर वितरित किया गया. पुलिस ने ट्रक और लोडिंग वाहनों के ड्राइवर व क्लीनरों को 200 पैकेट भोजन उपलब्ध कराया.
देहरादून में जारी कोविड कर्फ्यू के दौरान कोरोना की जंग में मानव सेवा के लिए उत्तराखंड पुलिस लगातार काम कर रही है. मिशन हौसला अभियान के तहत झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब तबके के 500 परिवारों को सैनिटाइजर, मास्क, साबुन वितरित किया गया. साथ ही विटामिन-सी की गोलिया भी बांटी गई. थाना रायपुर पुलिस ने स्वयं के संसाधनों एवं समाजसेवियों के माध्यम से सामान जुटाकर वितरित किया.