उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर रख रही नजर तो भूखों को खाना भी खिला रही राजधानी की पुलिस - police helping old people

देहरादून पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्तियों की हर संभव मदद कर रही है. रविवार को पुलिस ने शारीरिक रूप से दिव्यांग या अत्यंत बुजुर्ग लोगों तक राशन पहुंचाया.

image
पुलिस कर रही है जरूरतमंद लोगों की मदद.

By

Published : Apr 26, 2020, 8:25 PM IST

Updated : May 26, 2020, 7:44 PM IST

देहरादून: लॉकडाउन के दौरान पुलिस जरूरतमंद लोगों की मदद कर खाने के पैकेट और राशन वितरित कर रही है. जिसके तहत रविवार को थाना राजपुर पुलिस ने क्षेत्र में बारिश होने पर बस्तियों के ऐसे लोगों की मदद की जो शारीरिक रूप से दिव्यांग या अत्यंत बुजुर्ग हैं. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने 16 लोगों की सूची तैयार कर उन्हें आवश्यकतानुसार राशन वितरित किया.

दरअसल, लॉकडाउन के चलते डीआईजी ने सभी थाना प्रभारियों को प्रतिदिन अपने क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने और लॉकडाउन की शर्तों का पालन करवाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने सहित प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्तियों को भी हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं. जिसके तहत थाना राजपुर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र को 5 जोन में विभाजित किया गया है. प्रत्येक जोन में उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारी को जोन प्रभारी बनाया गया है. थाना राजपुर पुलिस ने अब तक सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं और एनजीओ की मदद से हजारों लोगों तक राशन पहुंचाने का काम किया है.

ये भी पढ़ेंःलौटने लगी देश के अंतिम गांवों की 'रौनक', लौटने लगे नीति और माणा घाटी के लोग

थाना राजपुर प्रभारी अशोक राठौड़ ने बताया कि रविवार को बारिश में शारीरिक रूप से दिव्यांग और बुजुर्ग लोगों तक राशन पहुंचाया. इन सभी 16 लोगों के घर तक सूखा राशन पहुंचाया गया. उनका कहना है कि आगे भी ऐसे लोगों की लगातार मदद की जाएगी.

Last Updated : May 26, 2020, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details