देहरादून:बाहरी राज्य महाराष्ट्र, गुजरात,दिल्ली,पंजाब,उत्तर प्रदेश आदि स्थानों से परिवार के साथ उत्तराखंड घूमने आए पर्यटकों का दून पुलिस ने स्वागत किया. साथ ही थाना रायपुर पुलिस ने प्रदेश के चारों धामों सहित देहरादून के मुख्य मुख्य पर्यटक स्थलों की जानकारी दी. पर्यटकों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए हेल्पलाइन नंबर और नजदीकी थाना चौकी के नंबर दिए गए.
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर द्वारा बाहरी राज्यों से उत्तराखंड घूमने आ रहे पर्यटकों की हर संभव सहायता करने, उनकी सुगम यात्रा के लिए आगे आकर मदद की जा रही है. सैलानियों को देहरादून और अन्य पर्यटक स्थलों व वैकल्पिक मार्गों की जानकारी देने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है. जिस क्रम में थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मालदेवता में सहायता कैंप लगाकर बाहरी राज्यों से उत्तराखंड घूमने आए पर्यटकों का स्वागत किया. पर्यटकों को उत्तराखंड के चारों धाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की जानकारी देते हुए धाम तक पहुंचने वाले सुगम यात्रा रूट की जानकारी दी गई.साथ ही देहरादून के मुख्य-मुख्य पर्यटक स्थलों की भी जानकारी दी गई.