उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस ने कसी कमर, एसपी सिटी ने दिए आवश्यक निर्देश

पुलिस ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और जाम की समस्या से निपटने के लिए आढत बाजार मंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिससे शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त की जा सकें.

Dehradun SP City Shweta Chaubey
देहरादून एसपी सिटी श्वेता चौबे

By

Published : Jan 3, 2021, 7:09 AM IST

देहरादून:जाम के झाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए पुलिस-प्रशासन जुटा हुआ है. इसी कड़ी में पुलिस ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और जाम की समस्या से निपटने के लिए आढत बाजार मंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें आढत बाजार की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से खाद्यान्न की ढुलान में प्रयोग वाहनों की लोडिंग और अनलोडिंग के मद्देनजर पूर्व निर्धारित समय पर मंथन किया गया.

गौर हो कि वर्तमान समय मेंआढत बाजार मार्ग की यातायात व्यवस्था की समीक्षा के बाद इस मार्ग पर वाहनों की लोडिंग व अनलोडिंग के लिए कोरोनाकाल में लगे लॉकडाउन में समय सारणी निर्धारित की गई थी. लेकिन अब अनलॉक की प्रक्रिया में सभी शिक्षण संस्थान और आवाजाही सामान्य होने के बाद बाजार में लगातार भीड़ बढ़ने से जाम की स्थिति पैदा हो रही है.

पढ़ें-हरदा के निशाने पर बागी नेता ही क्यों? बयानबाजी से बढ़ाते हैं सरकार की परेशानियां

इसलिए पहले से निर्धारित समय अवधि में संशोधन करते हुए सुबह 9 बजे 11 बजे तक और शाम साढे चार बजे से 7 बजे तक आढत बाजार क्षेत्र के अंतर्गत वाहनों की लोडिंग व अनलोडिंग को प्रतिबंधित किया गया है. एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि आढत बाजार व्यापार मंडल को व्यवस्था को प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए यातायात पुलिस को सहयोग की अपेक्षा की गई है. बाजार में व्यापारियों को खाद्यान्न ढुलान में प्रयोग वाहनों की लोडिंग व अनलोडिंग के किए गए समय अवधि देकर बाजार में जाम की स्थिति में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details