उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: बिना मास्क घूमने वालों पर कार्रवाई, 3 लाख वसूला गया जुर्माना - डीआईजी अरुण मोहन जोशी के मुताबिक

देहरादून पुलिस ने बिना मास्क घूम रहे लोगों का चालान करते हुए 3 लाख रुपए जुर्माना वसूला है.

Uttarakhand Police
बिना मास्क घूमने वालों पर कार्रवाई

By

Published : Aug 23, 2020, 10:13 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है. पुलिस अधिकारियों द्वारा शहर में चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें बिना मास्क पहने वालों का चालान काट जुर्माना वसूला गया.

लोगों को मास्क बांटते पुलिसकर्मी.

देहरादून पुलिस द्वारा जारी आंकड़े

थाना चालान जुर्माने की राशि
कोतवाली नगर 55 10,300
पटेलनगर 88 14,800
डालनवाला 75 13,200
कैंट 55 9600
वसंत विहार 20 4000
प्रेमनगर 102 15,600
नेहरू कॉलोनी 245 44,500
रायपुर 205 35,500
क्लेमेनटाउन 55 9600
मसूरी 48 8700
राजपुर 75 8700
ऋषिकेश 172 28,600
डोईवाला 45 9000
रानीपोखरी 30 5400
विकासनगर 252 44,200
सहसपुर 79 9700
सेलाकुईकुल 60 11,600
रायवाला 70 11,800
कुल 1,762 3,04,400

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में आज मिले 495 कोरोना पॉजिटिव मरीज, अब तक 200 की मौत

डीआईजी अरुण मोहन जोशी के मुताबिक, नगर और देहात क्षेत्र में पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क घूमने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिसमें कुल चालान 1,762 लोगों का चालान किया गया है और 3,04,400 रुपए जुर्माना वसूला गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details