उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून में महिला के साथ क्रूरता की हदें पार, पुलिस चौकी में थर्ड डिग्री टॉर्चर, करंट लगाया, बेल्ट से पीटा - Dehradun Police has been accused of beating the woman

उत्तराखंड की मित्र पुलिस पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे हैं. आरोप है कि पुलिस ने चोरी के शक में एक महिला को थाने में इतना पीटा कि उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा है. पुलिस द्वारा पिटाई करने के बाद महिला की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. एसएसपी के आदेश पर जोगीवाला चौकी प्रभारी दीपक गैरोला को निलंबित कर दिया गया है.

Dehradun
Dehradun

By

Published : May 17, 2022, 10:03 PM IST

Updated : May 18, 2022, 8:48 PM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून में पुलिस का एक बार फिर अमानवीय चेहरा सामने आया है, जहां चोरी के शक में पुलिसकर्मियों ने महिला को रातभर थाने में बंद कर पीटा है. मामला नेहरू कॉलोनी के अंतर्गत जोगीवाला चौकी का है. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने महिला का थाने में इतना पीटा कि उसके शरीर के विभिन्न हिस्सों से खून निकलने लगा, जिससे उसकी हालत नाजुक हो गई है.

आनन-फानन में पहले महिला को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिर स्थिति बिगड़ने के चलते उसे कोरोनेशन अस्पताल रेफर किया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इधर जोगीवाला पुलिस की करतूत सामने आने के बाद देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने जोगीवाला चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पूरे मामले की जांच रिपोर्ट तलब की है.

दून में महिला के साथ क्रूरता की हदें पार.
पढ़ें- काशीपुर में जमीन के विवाद में चली गोलियां, सरेआम लहराई तलवारें

क्या है मामला: जोगीवाला चौकी के पुलिसकर्मी चोरी के एक म‌ामले में शक के आधार पर महिला को पूछताछ के लिए चौकी उठाकर लाते हैं. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इस दौरान क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए रातभर महिला को पीटा और थर्ड डिग्री टॉर्चर भी किया. आरोप है कि पूछताछ के दौरान पुलिस ने महिला पर बर्फ डालकर करंट भी लगाया. इसके बाद बेल्ट और जूतों से बुरी तरह पीटा भी, जिसकी वजह से उसकी हालत नाजुक हो गई है.

दरअसल, मंत्रा अपार्टमेंट मोहकमपुर निवासी इंजीनियर देवेंद्र ध्यानी के फ्लैट में 13 मई को चोरी की घटना हुई थी. इंजीनियर ध्यानी किसी काम से दिल्ली गए थे. 14 मई को वापस लौटने पर उन्होंने पाया कि घर का दरवाजा खुला है और सामान सहित ज्वैलरी भी गायब है. इंजीनियर के घर पर सीतापुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली महिला हेल्पर के तौर पर काम करती थी.
पढ़ें-धर्म छिपाकर युवती को प्यार के जाल में फंसाया, फिर शादी का झांसा देकर किया रेप, केस दर्ज

मामले को लेकर इंजीनियर ध्यानी ने पुलिस को तहरीर दी थी, जिसके आधार पर तीन महिला और एक पुरुष कांस्टेबल रविवार को उनके घर पहुंचे. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने पहले तो घर पर ही महिला को बुरी तरह पीटा और फिर उसे चौकी ले जाया गया. परिजनों का आरोप है कि पूछताछ के दौरान पुलिसकर्मियों ने उसे इस एक पीटा कि उसके मुंह और नाक से खून आने लगा. इसके बाद गंभीर हालत में पुलिसकर्मी मंजू को उनके घर छोड़ गए. महिला की हालत खराब होने पर परिजन उसे दून अस्पताल ले गए, जहां से उसे कोरोनेशन अस्पताल रेफर कर दिया गया.

पूरे मामले में एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूड़ी ने चौकी प्रभारी दीपक गैरोला को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पूरी मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. उनका कहना है कि मामला गंभीर है और अगर किसी और का नाम भी सामने आता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 18, 2022, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details