उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सऊदी में जॉब के लिए बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, गिरफ्तार - छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अभी मामले की जांच जारी है. युवक पर आरोप है कि उसने नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की और उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया.

molestation case
molestation case

By

Published : Jun 5, 2021, 8:24 PM IST

देहरादून: सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने और नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया.

पीड़िता ने पटेल नगर कोतवाली में 17 साल की नाबालिग लड़की ने तहरीर दी थी, जिसमें उसने पुलिस को बताया था कि आरोपी अजीम जो देहरादून में आईएसबीटी पर अंडे का ठेला लगाता है, वो धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा है. साथ ही आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ कर रेप का प्रयास भी किया, लेकिन उसने इसका विरोध किया.

पढ़ें-रुड़की में 25 लाख की स्मैक बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

लड़की के विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. साथ ही मुंह पर तेजाब फेंकने की धमकी दी. इसके अलावा आरोपी पीड़िता का उसके कुछ फोटो वायरल करने की धमकी भी दे रहा है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अजीम के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया. पटेलनगर कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details