देहरादून: सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने और नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया.
पीड़िता ने पटेल नगर कोतवाली में 17 साल की नाबालिग लड़की ने तहरीर दी थी, जिसमें उसने पुलिस को बताया था कि आरोपी अजीम जो देहरादून में आईएसबीटी पर अंडे का ठेला लगाता है, वो धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा है. साथ ही आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ कर रेप का प्रयास भी किया, लेकिन उसने इसका विरोध किया.