उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

16 जून को हुई हत्या का आरोपी गिरफ्तार, दो चोर भी चढ़े पुलिस के हत्थे - देहरादून अपडेट न्यूज

देहरादून पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में 3 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. 16 जून को कैंट थाना क्षेत्र में हुई हत्या मामले में पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, एमडीडीए कॉलोनी में हुए चोरी मामले में 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

dehradun-police-has-arrested-accused
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 18, 2021, 4:24 PM IST

देहरादून:कैंट थाना क्षेत्र में 16 जून को चाकू गोदकर युवक की निर्मम हत्या करने वाले आरोपी शिवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आरोपी के निशादेही पर हत्या में प्रयोग किए गए चाकू को पुलिस ने बरामद कर लिया है.

बता दें कि 16 जून की रात अनिल सिंह और शिवा दोनों शराब पी रहे थे. इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि शिवा ने अनिल को चाकू से बुरी तरह जख्मी कर मौके से फरार हो गया. जब अनिल की पत्नी अपने घर वापस लौटी तो उसने देखा की उसका पति की खून से लथपथ पड़ा था.

अनिल की हालत देखकर पिंकी बेहोश हो गई. फिर पड़ोसियों की सहायता से अनिल को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. वहीं, अनिल के बेटे ने अपनी मां को बताया कि उसके पिता और शिवा साथ में शराब पी रहे थे. जिसके बाद पिंकी ने थाने में शिवा के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी.

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया की पिंकी की शिकायत की थी कि 16 जून की रात उसके पति की हत्या पड़ोस में रहने वाले शिवा ने चाकू गोदकर की है. शिकायत पर कार्रवाई के लिए पुलिस टीम गठित की गई. ये पुलिस वर्दी और सिविल ड्रेस में आरोपी की तलाश कर रहे थे. शहर के करीब 280 सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने डाकरा बाजार में घराट के पास से आरोपी शिवा को गिरफ्तार किया. मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें:देहरादून में मामूली विवाद में खूनी संघर्ष, चाकू गोदकर युवक की हत्या

दो चोर गिरफ्तार: वहीं, एक अन्य मामले में पुलिस ने चोरी के दो आरोपियों को खुदबुड़ा से गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद कर लिया है. वहीं, तीसरा आरोपी अभी फरार चल रहा है. मामले में पुलिस दोनों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है.

बता दें कि एडीडीए कॉलोनी निवासी निशिमा ने शिकायत दर्ज कराई थी. उनकी बहन का पिछले एक साल से बंद है. क्योंकि वह भोपाल एम्स में डॉक्टर हैं. घर पर सफाई के लिए हफ्ते में एक बार मेड आती है. 14 जुलाई को जब मेड वहां पहुंची तो घर का ताला टूटा हुआ था. घर में चोरों ने हाथ साफ कर ज्वेलरी और अन्य सामान अपने साथ ले गए थे.

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करीब 100 सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला. जिसमें 11 और 12 जुलाई की रात दो संदिग्ध घटनास्थल पर दिखाई दिए. गौर से तफ्तीश करने पर पता चला की, घटना में 3 लोग मौजूद थे. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो आरोपी राहुल और बॉबी को खुदबुड़ा से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से लाखों रुपए का चोरी का माल बरामद हुआ है. घटना में अभियुक्त पवन कुमार का नाम भी सामने आया है, जो फरार चल रहा है. पुलिस अभियुक्त की तलाश में जुटी है.

थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी राहुल फेरी लगाने के काम करता है और बॉबी उसका साला है. कुछ दिनों पहले ही बॉबी अपने साथी पवन के साथ राहुल के घर पर रहने आया था. तीनों आरोपियों ने दिन में फेरी लगाने के बहाने से घटनास्थल पर बंद मकान की रैकी की. फिर बॉबी और पवन ने अंदर घुसकर ताला तोड़कर चोरी की. घटना के बाद अपने हिस्से की ज्वेलरी लेकर आरोपी पवन कुमार दिल्ली चला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details