उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑनलाइन सट्टा लगाने के मामले में चार और गिरफ्तारियां, साढ़े 5 लाख कैश बरामद - ऑनलाइन सट्टा लगाने मामले में चार और गिरफ्तारियां

देहरादून पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजी मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 लाख 48 हजार रुपए कैश बरामद किया है.

ऑनलाइन सट्टा लगाने मामले में चार और गिरफ्तारियां,
ऑनलाइन सट्टा लगाने मामले में चार और गिरफ्तारियां,

By

Published : Oct 11, 2020, 3:26 PM IST

Updated : Oct 11, 2020, 6:58 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में आईपीएल क्रिकेट मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बीते दिन देहरादून पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा लगाने के मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था. उन्हीं की निशानदेही पर पुलिस ने अभियुक्त हरिओम जायसवाल के दोनों भतीजों अंकित और अंकुश जायसवाल को भी सट्टा लगाने के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक हरिओम जायसवाल अपने भतीजों के साथ लंबे समय से आईपीएल मैच में सट्टा लगाने का काम करते थे.

ऑनलाइन सट्टा लगाने के मामले में चार और गिरफ्तारियां.

देहरादून पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी अंकित और अंकुश अपने दो साथियों के साथ मिलकर बाहरी राज्यों से भी ऑनलाइन सट्टा लगाने का काम करते हैं. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में एक किराए के कमरे से सट्टा लगाते थे. जिसके बाद पुलिस की एक टीम दिल्ली पहुंची तो पता दोनों आरोपी अपने साथियों के साथ अंबाला सिटी में मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें:पुलिस के लिए खुलासे का दिन साबित हुआ शनिवार, इन तीन मामलों में आरोपी गिरफ्तार

जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर दोनों अभियुक्तों के साथ दो अन्य युवक गगन और हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया. दोनों अभियुक्तों के कमरे की तलाशी लिए जाने पर 5 लाख 48 हजार रुपए कैश, 22 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, रजिस्टर और सट्टा पर्ची के साथ ही 2 गाड़ियां भी बरामद हुई है. पुलिस चारों आरोपियों को देहरादून लाई है. जहां उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा.

Last Updated : Oct 11, 2020, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details