उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से निपटने के लिए दून पुलिस ने कसी कमर, लोकजीत सिंह बनाए गए नोडल अधिकारी - कोरोना वायरस देहरादून पुलिस की तैयारी समाचार

कोरोना वायरस से बचाव और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए दून पुलिस भी सतर्क हो गई है. देहरादून में आपातकालीन स्थिति को संभालने के लिए लोकजीत सिंह को एसपी मुख्यालय का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.

corona virus in dehradun updates,कोरोना वायरस देहरादून समाचार
कोरोना वायरस से निपटने के लिए दून पुलिस तैयार.

By

Published : Mar 6, 2020, 10:37 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 11:42 PM IST

देहरादून:कोरोना वायरस के देश-विदेश में कई मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है. कोरोना वायरस से बचाव और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए देहरादून पुलिस भी सतर्क हो गई है.

देहरादून में आपातकालीन स्थिति को संभालने के लिए लोकजीत सिंह को एसपी मुख्यालय का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. साथ ही एसपी मुख्यालय को निर्देश दिया गया है कि वह ऐसी किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ तालमेल बनाएं. साथ ही योजना के तहत आवश्यक कार्रवाई करें.

यह भी पढ़ें-कोरोनावायरस: ताइवान के नागरिकों के होटल में ठहरने से मचा हड़कंप, जांच में नहीं मिले कोई लक्षण

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने नोडल अधिकारी को निर्देशित किया है कि कोरोना वायरस के बचाव के लिए बाजार में उपलब्ध मास्क और हैंड सैनिटाइजर का किसी भी दशा में कोई भी दुकानदार कालाबाजारी न करे और अगर कोई दुकानदार कालाबाजारी करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ संबंधित विभाग के तहत कार्रवाई की जाएगी.

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि एलआईयू विभाग को भी निर्देशित किया गया है कि वह भी विभिन्न सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के संबंध में किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखे. साथ ही ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करे.

Last Updated : Mar 6, 2020, 11:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details