देहरादूनःराजधानी में लंबे समय से बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने को लेकर भले ही पुलिस प्रशासन प्रयोग कर नए-नए नियम लागू कर रहा हो, लेकिन सीमित दायरे में सिमटी सड़कों और अव्यवस्थाओं के कारण लाखों वाहन सड़कों पर रेंगने को मजबूर हैं. शहर में आमजन के लिए मुसीबत बनता जा रहे जाम से लोगों के निजात दिलाने के लिए उत्तराखंड ट्रैफिक निदेशालय ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. निदेशालय द्वारा दून पुलिस को तीस लाख रुपए की धनराशि यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए आवंटित की गई है.
उधर, भले ही उत्तराखंड ट्रैफिक निदेशालय द्वारा देहरादून पुलिस को यातायात के मद्देनजर कुछ महत्वपूर्ण कार्यों के लिए 30 लाख की धनराशि आवंटित कर दी गई हो लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि इस धनराशि से आने वाले दिनों में ट्रैफिक सुधार हो पाता है या नहीं. हालांकि, जानकारों के मुताबिक, ये धनराशि शहर में यातायात सुधार के लिए नाकाफी है.