उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

30 लाख रुपए से राजधानी का ट्रैफिक सुधारेगी दून पुलिस - देहरादून पुलिस

उत्तराखंड ट्रैफिक निदेशालय द्वारा दून पुलिस को 30 लाख की धनराशि आवंटित की गई है. इस 30 लाख की धनराशि से देहरादून ट्रैफिक में सुधार किए जाएंगे.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Jan 30, 2020, 9:25 PM IST

देहरादूनःराजधानी में लंबे समय से बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने को लेकर भले ही पुलिस प्रशासन प्रयोग कर नए-नए नियम लागू कर रहा हो, लेकिन सीमित दायरे में सिमटी सड़कों और अव्यवस्थाओं के कारण लाखों वाहन सड़कों पर रेंगने को मजबूर हैं. शहर में आमजन के लिए मुसीबत बनता जा रहे जाम से लोगों के निजात दिलाने के लिए उत्तराखंड ट्रैफिक निदेशालय ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. निदेशालय द्वारा दून पुलिस को तीस लाख रुपए की धनराशि यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए आवंटित की गई है.

30 लाख रुपए में ट्रैफिक सुधारेगी दून पुलिस.

उधर, भले ही उत्तराखंड ट्रैफिक निदेशालय द्वारा देहरादून पुलिस को यातायात के मद्देनजर कुछ महत्वपूर्ण कार्यों के लिए 30 लाख की धनराशि आवंटित कर दी गई हो लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि इस धनराशि से आने वाले दिनों में ट्रैफिक सुधार हो पाता है या नहीं. हालांकि, जानकारों के मुताबिक, ये धनराशि शहर में यातायात सुधार के लिए नाकाफी है.

पढ़ेंः परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होंगी 26 वॉल्वो और 23 वातानुकूलित बसें

डीआईजी अरुण मोहन जोशी का मानना है कि आमजन के लिए मुसीबत बन चुके बदहाल ट्रैफिक में सुधार लाने के लिए पुलिस अपनी ओर से हर संभव प्रयास कर रही है. अब उनकी कोशिश रहेगी कि ट्रैफिक निदेशालय द्वारा आवंटित हुई 30 लाख की धनराशि का सदुपयोग हो. इसके लिए यातायात जानकारों से चर्चा कर आने वाले दिनों में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कार्य किया जाएगा. हालांकि, शहर में ट्रैफिक के प्रति जागरुकता लाने के लिए एलईडी व ट्रैफिक पुलिस के लिए महत्वपूर्ण उपकरणों की खरीद करने के साथ ही ऐसे कार्यों को शामिल जाएगा, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार आ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details