देहरादून: भाजपा विधायक महेश नेगी से जुड़े ब्लैकमेल मामले में आरोपित महिला के खिलाफ पुलिस ने पर्याप्त सबूतों के आधार पर जांच मुकम्मल कर सोमवार कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. पुलिस ने ब्लैकमेल की धारा 386 के अलावा 389 में महिला के खिलाफ जांच-पड़ताल में आरोप सिद्ध पाते हुए चार्जशीट दाखिल की है. हालांकि, ब्लैकमेल मामले में आरोपित महिला के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. वहीं, तीन अन्य नामजद लोगों के खिलाफ किसी तरह का कोई साक्ष्य एवं सबूत नहीं होने के चलते उनका नाम चार्जशीट में दर्ज नहीं है.
ये भी पढ़ें:छठ पर्व 2020: राजधानी में छठ पार्क का कार्य अधूरा, असमंजस में उत्तर पूर्वी भारत के लोग
बता दें कि बीजेपी विधायक महेश नेगी की पत्नी रीता नेगी ने ब्लैकमेलिंग मामले में नेहरू कॉलोनी थाना में अगस्त माह में महिला सहित चार नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने सबूतों के आधार पर जांच पड़ताल मुकम्मल होने और आरोप सही पाए जाने पर आरोपी महिला को ही आरोपी बनाते हुए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है.