देहरादून: संयुक्त कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा 2021 (Combined Junior Engineer Recruitment Exam 2021) में सिंचाई विभाग के 228 पदों को सम्मिलित करने की मांग (Demand to include Irrigation Department 228 posts) को लेकर तकनीकी डिप्लोमा के छात्र और छात्राएं कुछ दिनों से गांधी पार्क के बाहर आंदोलनरत थे. जिन्हें आज पुलिस ने जबरन उठाकर हिरासत में ले लिया. इनमें से कुछ छात्र-छात्राएं आमरण अनशन की राह पर थे.
गांधी पार्क में धरने पर बैठे छात्रों का पुलिस ने जबरन उठाया, सिंचाई विभाग के 228 पदों को सम्मिलित करने की मांग - inclusion of Irrigation Department 228 posts
देहरादून के गांधी पार्क के बाहर कुछ दिनों से छात्र-छात्राएं धरने पर बैठे हैं. इन छात्रों की मांग है कि संयुक्त कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा 2021 में सिंचाई विभाग के 228 पदों को सम्मिलित किया जाए. वहीं, आज पुलिस ने इन छात्रों को धरनास्थल से जबरन उठाया और हिरासत में ले लिया.
आंदोलनरत छात्र-छात्राओं ने कहा सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है. इसी वजह से उन्होंने गांधी जयंती के दिन अपना आमरण अनशन शुरू किया था, लेकिन आज पुलिस धरना स्थल पर पहुंची और छात्र-छात्राओं को हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़ें:देहरादून में धूमधाम से मनाया गया दशहरा, रावण दहन देखने परेड ग्राउंड में उमड़े लोग
उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी (Deputy Leader of Opposition Bhuvan Kapri) ने भी सरकार से आंदोलनकारियों की सुध लिए जाने का आग्रह किया था. उन्होंने संयुक्त कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा में सिंचाई विभाग के 228 पदों को सम्मिलित कराए जाने का भी आग्रह किया था.