देहरादून: दुनियाभर में लोग रिवर राफ्टिंग की तरफ तेजी से आकर्षित हो रहे हैं. भारत में वैसे तो साहसिक खेलों के रूप में कई जगह प्रसिद्ध हैं, लेकिन ऋषिकेश में गंगा नदी में होने वाली राफ्टिंग देश और दुनिया में काफी पॉपुलर है. यहां बड़ी संख्या में देसी-विदेशी पर्यटक रिवर राफ्टिंग करने के लिए पहुंचते हैं. इसी को देखते हुए राज्य सरकार भी रिवर राफ्टिंग को प्रमोट कर रही है. इस बार राफ्टिंग संगठन की सलाह पर पर्यटन विभाग और पुलिस विभाग ने इस साहसिक खेल को सुरक्षित बनाने के लिए चुनिंदा पॉइंट्स को डेंजर जोन के रूप में देखते हुए यहां सुरक्षा की व्यवस्था की है.
ऋषिकेश में अलग-अलग पॉइंट्स से रिवर राफ्टिंग करवाई जाती है और इस दौरान ऐसे कई पॉइंट्स भी हैं, जहां से गुजरना काफी खतरनाक रहता है. कौडियाला, मरीन ड्राइव और ब्रह्मपुरी अलग-अलग पॉइंट्स हैं, जहां से रिवर राफ्टिंग करवाई जाती है. कौडियाला से ऋषिकेश के लिए राफ्टिंग करवाई जाती है. जिसमें करीब 5 घंटे लगते हैं और इसमें ऐसे कई बिंदु हैं, जहां कई स्लाइड हैं और ये डेंजर जोन हैं.