उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मित्र पुलिस ने फिर निभाया मानवता का धर्म, बेसहारा कोरोना संक्रमित बुजुर्ग का किया अंतिम संस्कार

देहरादून पुलिस ने पश्चिम बंगाल की एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार किया.

dehradun-police-cremated-corona-infected-elderly
मित्र पुलिस ने फिर निभाया मानवता का धर्म

By

Published : May 2, 2021, 3:13 PM IST

देहरादून/विकासनगर: कोरोना कर्फ्यू के पालन कराने के लिए देहरादून पुलिस सख्ती बरत रही है. साथ ही पुलिस मानवता की मिसाल पेश कर रही है. थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशविला रोड पर किराए के मकान पर अकेली रह रही बुजुर्ग महिला का शनिवार शाम को कोरोना से निधन हो गया. जिसके बाद आज सीओ शेखर चंद्र सुयाल के नेतृत्व में बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार किया गया.

मित्र पुलिस ने फिर निभाया मानवता का धर्म

बता दें शनिवार को सुप्रा हंडा निवासी नेशविला रोड देहरादून द्वारा सूचना दी कि उनके घर में किराए पर एक महिला जिसका नाम मंगला ज्ञान (58) है, जो कि मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. उसका कोरोना से निधन हो गया है. जानकारी दी गई कि ये बुजुर्ग लगभग सात-आठ वर्षों से किराए के मकान में रह रही थी. बुजुर्ग के निधन के बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई, तो परिजनों ने आने में असमर्थता जताई. पड़ोसियों ने भी कोरोना संक्रमित होने के कारण महिला के अंतिम संस्कार करने की असमर्थता व्यक्त की है.

पढ़ें-गुरुवार को कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 6251 नए मरीज, 85 हारे जिंदगी की जंग

जिसके बाद थाना कोतवाली पुलिस ने निर्णय लिया कि पुलिस बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार करेगी. सीओ सिटी शेखर सुयाल ने बताया कि आज सुबह पुलिस कर्मचारियों ने पीपीई किट पहनकर बुजुर्ग महिला का कोविड नियमों की गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार किया.

पढ़ें-टीके के प्रति जागरूक नहीं हो पा रहे लोग, वैक्सीनेशन को पहुंच रहे सिर्फ एक चौथाई

नन्हे छात्रों का ऑनलाइन वेबीनार

विकासनगर के एक निजी कॉलेज के कक्षा 4 के छात्र रूद्र प्रताप सिंह चौहान ने नन्हे छात्रों का ऑनलाइन वेबीनार किया. जिसमें विकासनगर, मसूरी, देहरादून और हरिद्वार आदि सहित छह से 10 वर्ष के छात्र जुड़े. लॉकडाउन के कारण विद्यालय बंद होने से परेशान छात्रों ने अपने मन की पीड़ा को बयां किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details