उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून की 'खूनी' सड़कों पर तैनात होगा इंटरसेप्टर - निवेदिता कुकरेती

बीती रात शिमला बाईपास रोड पर हुए एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत के बाद दून पुलिस हरकत में आ गई है. अब देहरादून की सड़कों पर इंटरसेप्टर की तैनाती की जाएगी.

देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती

By

Published : May 20, 2019, 10:14 PM IST

देहरादून: रविवार रात शिमला बाईपास रोड पर डंपर और आल्टो कार की टक्कर में एक की मौके पर ही मौत हो गई थी. जिसके बाद देहरादून एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लिया है और एनएच के अधिकारियों को निर्देशित किया है. साथ ही ऐसे प्लाइंट्स को चिह्नित किया है, जहां पर ज्यादा एक्सीडेंट होते हैं. अब यहां पर इंटरसेप्टर की तैनाती की जाएगी.

देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती

पढ़ें- कांग्रेस के बागी अब बीजेपी में बगावत के मूड में, अब हरक सिंह रावत ने बढ़ाई सरकार की मुश्किल

एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक्सीडेंट जोन चिन्हित किये गए हैं. ऐसे जोन के लिए एनएच के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं और एक हफ्ते में हादसों को रोकने के लिए काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस ट्रैफिक प्लान से सड़क हादसों में कुछ कमी जरूर आएगी.

उन्होंने कहा कि शिमला बाईपास पर जहां सबसे ज्यादा एक्सीडेंट हो रहे हैं, उसके लिए भी ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए गये हैं. यहां पर अब इंटरसेप्टर की तैनाती की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details