उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में फिर चलती बाइक पर 'पापा की परी' ने बनाई रील्स, पुलिस के एक्शन के बाद मांगी माफी - चलती बाइक पर रील्स

देहरादून पुलिस ने चलती बाइक पर रील्स बनाने पर एक युवती पर सख्त कार्रवाई की है. साथ ही पुलिस ने युवती को चौकी बुलाकर कानून का पाठ पढ़ाया और आगे से ऐसा ना करने की हिदायत भी दी. पुलिस का कहना है कि उनकी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 10, 2023, 7:03 AM IST

Updated : Jun 10, 2023, 8:48 AM IST

चलती बाइक पर 'पापा की परी' ने बनाई रील्स

देहरादून:दून पुलिस लगातार बाइक पर रील्स बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वहीं बाइक पर रील्स बनाने में युवतियां भी पीछे नहीं हैं. वो रील्स बनाने के लिए अपनी जान तक को खतरे में डाल रही हैं. वहीं बीते दिन यातायात पुलिस द्वारा बाइक पर रील्स बनाने पर सख्त कार्रवाई की गई थी. जिसके बाद माफी मांगने पर छोड़ा गया था. लेकिन ताजा मामला भी ठीक वैसा ही है. रायपुर पुलिस यातायात ने नियमों का उल्लंघन कर बाइक पर युवती द्वारा वीडियो रील बनाने पर कार्रवाई की है. साथ ही बाइक सीज कर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए रिपोर्ट भेजी है. वहीं रील्स बनाने वाली युवती को थाने में बुलाकर यातायात के नियमों की जानकारी देने के साथ माफी मंगवाई गई.

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन कर स्टंट करने वाले और रील्स बनाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में थाना रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की चलती बाइक में सॉन्ग पर खतरनाक स्टंट कर रही है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जैसे ही पुलिस को इस बात की जानकारी हुई पुलिस ने पड़ताल तेज कर दी. वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है. साथ ही साफ संदेश दिया है कि नियमों का पालन ना करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
पढ़ें-चलती बाइक पर लड़की के तूफानी डांस ने उड़ाए लोगों के होश, पुलिस ने उतारा 'भौकाल', भाई बहन ने मांगी माफी

थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि पुलिस द्वारा मोटर साइकिल की जानकारी की गई. बाइक पर स्टंट कर रही युवती पिथौरागढ़ के गड़ाई गंगोली की है, जिसे पुलिस ने मालदेवता चौकी में बाइक सहित बुलाकर यातायात के नियमों की जानकारी दी. जिस पर चालक द्वारा अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में इस प्रकार की गलती न करने व यातायात के नियमों का पालन करने के लिए कहा गया. साथ ही बाइक को सीज कर चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्त करने के लिए रिपोर्ट भेजी गई है.

Last Updated : Jun 10, 2023, 8:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details