उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ब्लैकमनी को खाते का जमा कराने का लालच देकर करते थे ठगी, पकड़े गये पंजाब के शातिर - देहरादून में ठगी का मामला

ये गिरोह कई राज्यों में इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुका है. अभी पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनके नेवटर्क का पता लगाने में जुटी है. साथ ही आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.

Dehradun news
पुलिस की गिरफ्त में ठग

By

Published : Nov 21, 2020, 8:49 PM IST

देहरादून: पटेल नगर कोतावली पुलिस ने पंजाब एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो बैंकों के बाहर खड़े होकर लोगों से ठगी किया करता था. तीनों आरोपियों को नया गांव इलाके से गिरफ्तार किया है. हालांकि, इस दौरान एक आरोपी भाग गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, चारों आरोपी नया गांव पीएनबी बैंक के आसपास लोगों को तरह-तरह का प्रलोभन देते थे. इसी तरह उन्होंने एक व्यक्ति को तीस हजार रुपए का चूना लगाया. पीड़ित ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, इस दौरान एक आरोपी भगाने में कामयाब रहा.

पकड़े गये पंजाब के शातिर.

ऐसे करते थे ठगी

पुलिस के अनुसार, ये लोग बैंकों के आसपास खड़े होकर लोगों को प्रलोभन देते कि उनके पास कुछ ब्लैकमनी है, लेकिन उनका बैंक में खाता नहीं है, इसलिये वो कुछ कमीशन के आधार पर उस पैसे को अपने खाते में जमा करा दें और उसके बदले उन्हें कुछ रुपए दे दें. शनिवार को भी उन्होंने ऐसा ही किया. एक व्यक्ति से करीब तीस हजार रुपए लिए और उसे नोट की गड्डी देकर बैंक में भेज दिया है. अंदर जाने पर उस व्यक्ति को पता चला की नोटों की गड्डी की नकली थी.

डीआईजी अरुण मोहन जोशी के अनुसार सभी आरोपी पंजाब के लुधियाना शहर के रहने वाले हैं. गिरोह के सभी सदस्य ड्रग्स और नशे के आदी भी हैं, जो बड़े ही शातिर ठग से देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया करते हैं. पुलिस अभी आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने के साथ इनका नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details