उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में बच्चे को किडनैप करने की कोशिश नाकाम, दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा - Dehradun Police failed kidnapping plan of kidnappers

देहरादून पुलिस ने 13 साल के बच्चे का अपहरण कर रहे दो बदमाशों को धर दबोचा है. इसके साथ ही पुलिस ने बच्चे को सकुशल मुक्त कराते हुए अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

dehradun-police-caught-two-accused
किडनैपिंग का प्लान पुलिस ने किया फेल

By

Published : Oct 31, 2021, 10:01 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 6:23 AM IST

देहरादून: थाना पटेलनगर क्षेत्र में बदमाशों ने 13 साल के बच्चे के अपहरण का प्रयास किया. अपहरण का प्रयास कर रहे दो अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी उत्तरप्रदेश के रहने वाले. पकड़े गए दोनों आरोपी रिश्ते में सगे भाई हैं. बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. वहीं, बच्चे को पुलिस सकुशल मुक्त करा लिया है. अपहरणकर्ता नाबालिग के परिचित बताए जा रहे हैं. मामले में पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

बता दें कि 13 साल के बच्चे को पटेलनगर से पुलिस ने मात्र कुछ घंटों में सकुशल बरामद कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को फिरौती के डेढ़ लाख रुपये सहित घटना में प्रयुक्त गाड़ी और मोबाइल फोन भी बरामद हुई है. दोनों आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जायेगा.

बता दें कि रविवार दोपहर आबिद निवासी माजरा ने शिकायत दर्ज कराई की उनका बेटा 13 वर्षीय मो. अली करीब 11 बजे घर से निकला था, जो जीआरडी अकेडमी मे कक्षा 11 का छात्र है और अभी तक घर नहीं आया है. पीड़ित को करीब ढ़ाई बजे एक फोन आया कि आपका बेटा हमारे कब्जे में है, 2 लाख रुपये की रकम देकर इसको छुड़वा लो, पीड़ित द्वारा उनसे इल्तजा की गई कि वह एक ऑटो चालक है और उसके पास इतने पैसे नहीं है.

ऐसे में आरोपियों ने बच्चे को छोड़ने के लिए फिर उससे डेढ़ लाख रुपये की मांग की और लक्ष्मण सिद्ध मंदिर रोड हर्रावाला में आने को कहा. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अपहरणकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

कोतवाली पटेलनगर प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली पटेल नगर के द्वारा 04 पुलिस टीमें बनाई. एक टीम शिमला बाईपास रोड पर लगाई गयी, बाकी 03 टीमें आरोपियों के बताये गये स्थान पर लगाई गयी. पुलिस द्वारा पीड़ित का पीछा करते हुए फिरौती की धनराशि लेने वाले अपराधी निवासी मुरादाबाद अबरार को रकम सहित गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ में उसके द्वारा अपहरण किए गए बच्चे को टी स्टेड प्रेम नगर जाने वाली रास्ते में वैगनआर में छुपाया होना बताया गया.

पढ़ें-UPCL के एमडी को मिली क्लीन चिट, मंत्री हरक बोले- आरोपों से नहीं पड़ता कोई फर्क

वहीं, पुलिस टीम ने टी स्टेट पर नगर जाने वाली रास्ते से अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर मोहम्मद मुमताज को गिरफ्तार किया है. जो मुरादाबाद का रहने वाला है. साथ ही पुलिस ने अपहरण में प्रयोग वाहन वैगनआर व मोबाइल फोन बरामद किया है. इस पूरे घटनाक्रम में अपहरण में शामिल एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा, जिसको पुलिस तलाश कर रही है.

Last Updated : Nov 1, 2021, 6:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details