देहरादून:डालनवाला क्षेत्र में नाबालिग को बैंक से हजारों रुपए की टप्पेबाजी करते लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया. जिसके बाद लोगों ने किशोर को पुलिस के हवाले कर दिया. डालनवाला पुलिस द्वारा किशोर के खिलाफ धारा 380 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जुविनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया गया, जहां से किशोर को 14 दिन के लिये संप्रेषण गृह भेज दिया गया है.
थाना डालनवाला प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि शातिर टप्पेबाज पूर्व में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड आदि जगहों पर पॉकेटमारी की घटनाएं कर चुका है. उन्होंने कहा कि सैनिक कॉलोनी निवासी आशीष ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह सीएमएस कंपनी में कार्यरत हैं और एसबीआई मेन ब्रांच में साढ़े 6 लाख पचास हजार रुपए कंपनी के जमा करने गए थे. बैंक में रुपए जमा करने के लिए बैग कैश काउंटर पर रखा हुआ था. तभी एक लड़का एसबीआई मेन ब्रांच में कैश काउंटर से आशीष के बैग जिसमें 650000 रुपए थे चोरी करके भाग रहा था और जो बैग कैश काउंटर पर रखा था को किशोर चोरी करके भाग रहा था.