देहरादून: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कोतवाली कैंट पुलिस, एसएसटी और एफएसटी की सयुंक्त टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान एक कार से 16 लाख 47 हजार रुपये बरामद किया. पुलिस ने बरामद धनराशि को जिला कोषागार में जमा कराया.
कोतवाली कैंट क्षेत्र के एफआईआर के पास फ्लाईओवर के नीचे फ्लाइंग स्क्वॉयड और स्थानीय पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान टीम ने एक संदिग्ध कार को रोका, जिसमें चालक नितिन कुमार निवासी मुज्जफरनगर अपने परिवार सहित सवार था. तलाशी लेने पर कार में रूपयों से भरा बैग बरामद हुआ.