उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'खाकी' VVIP मूवमेंट और आंदोलनों में रही व्यस्त, आंकड़े बयां कर रहे जिम्मेदारियां - उत्तराखंड पुलिस

साल 2019 में पुलिस द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पुलिस इस साल धरना प्रदर्शन और आंदोलनों को नियंत्रित करने में व्यस्त रही.

dehradun-police
अलविदा 2019

By

Published : Dec 31, 2019, 11:23 AM IST

Updated : Dec 31, 2019, 12:05 PM IST

देहरादून: प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था की मुख्य जिम्मेदारी पुलिस के हाथों में होती है. वहीं, आंकड़ों के हिसाब से देखें तो उत्तराखंड में 2019 में हुए प्रदर्शनों के कारण धरना प्रदेश बन गया. पुलिस पूरे साल धरना प्रदर्शन और VIP, VVIP मूवमेंट में व्यस्त दिखाई दी.

उत्तराखंड पुलिस ने एक आंकड़ा जारी किया है. इन अलग-अलग मामलों के आंकड़े सामने आकर सालभर की अपनी-अपनी कहानी बयां कर रहे हैं. हर साल की तरह इस बार भी उत्तराखंड राज्य सरकार से अनगिनत मांगों को लेकर कई प्रदर्शन, जुलूस और रैलियां निकाली गई.

व्यस्त रही पुलिस.

ज्यादातर सरकारी विभाग के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन, रैली, जुलूस चक्का जाम, आमरण अनशन जैसे कई मामलों को लेकर आंदोलित नजर आए. साल भर पुलिस इन धरनों के कारण सूबे की जनता की सुरक्षा को दूसरी प्राथमिकता देती नजर आई. जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रतिदिन पुलिस 5 VVIP कार्यक्रम में व्यस्त रही.

ये भी पढ़ें:डोइवाला: धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ करने वाला 5 घंटे में गिरफ्तार, पहले भी कर चुका है ऐसी हरकत

एक नजर में आंकड़े (1 जनवरी 2019 से 30 नवंबर 2019 तक) के 11 महीनों में कुल 7953 इस तरह के मामले सामने आए.

धरना 5456
प्रदर्शन 1561
जुलूस 536
चक्का जाम 47
आमरण अनशन 381
रेल रोको 1
तालाबंदी 109
चेतावनी 36
घेराव 49
बंद 48
मशाल जुलूस 20
कैंडल मार्च 50

वहीं, साल 2019 में पुलिस ने राज्य की जनता से ज्यादा VVIP और VIP भ्रमण कार्यक्रम में अपनी ड्यूटी निभाई. जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था दूसरे प्राथमिकता में रखकर लगभग प्रतिदिन वीआईपी, वीआईपी कार्यक्रमों और सुरक्षा में व्यस्त रही. अधिकारिक पुलिस आंकड़ों के मुताबिक, साल 2019 के जनवरी से नवंबर माह तक वीवीआईपी और वीआईपी कार्यक्रम 1555 रहे. इसके हिसाब से प्रतिदिन औसतन पांच वीआईपी भ्रमण कार्यक्रम में पुलिस व्यस्त नजर आई.

Last Updated : Dec 31, 2019, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details