देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया (dehradun police busted vehicle thief gang) है. पुलिस ने दो अभियुक्तों को दून यूनिवर्सिटी रोड से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी की 4 मोटरसाइकिल बरामद हुई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी थाना वसंत विहार में मुकदमा दर्ज है. पुलिस आरोपियों के पास से मिले मोटरसाइकिल के बारे में जानकारी ले रही है.
बता दें कि 3 सितंबर को आशीष कुमार, निवासी सौडा सरोली, रायपुर ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई. जिसमें उसने बताया कि उनकी मोटरसाइकिल को अज्ञात चोरों ने हरिद्वार बाईपास रोड से चोरी कर लिया. मामले में थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज (Case registered in Thana Nehru Colony) किया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया.
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया. साथ ही पुलिस टीम ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान घटना में शामिल दो आरोपी रमन और सनी कम्बोज को पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दून यूनिवर्सिटी रोड से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने देहरादून में कई जगहों पर मोटरसाइकिल चोरी को अंजाम दिया है. जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने दून यूनिवर्सिटी रोड से झाड़ियों में छुपा कर रखी गई चोरी की 3 मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की गई.
देहरादून एसपी सिटी सरिता डोबाल (Dehradun SP City Sarita Dobal )ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी रमन ने कहा कि वह प्लंबर का कार्य करता है और घटना में शामिल उसका साथी सनी, उसी के गांव बिहारीगढ़ का रहने वाला है. सनी वेल्डर का कार्य करता है. जल्दी पैसा कमाने के लालच में दोनों ने देहरादून में विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी की थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया.