देहरादूनःपुलिस ने नकली दूध, मावा और पनीर बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. देहरादून एसपी सिटी श्वेता चौबे ने भारी पुलिस बल के साथ थाना पटेलनगर क्षेत्र के शिमला बाईपास रोड भुड्डी गांव के पास नकली दूध पनीर, मावा फैक्ट्री में छापेमारी की. जहां भारी मात्रा में जहरीला दूध बनाने का कच्चा माल, यूरिया डिटर्जेंट केमिकल बरामद हुआ है.
पढ़ें-संगीतकार ए आर रहमान ने साबिर पाक की दरगाह पर चढ़ाई चादर, देश के लिए अमन चैन की मांगी दुआ
ईटीवी भारत की सूचना पर देहरादून पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने शिमला बाईपास स्थित भुड्डी गांव के पास एक ऐसी फैक्ट्री में छापा मारा जहां डिटर्जेंट पाउडर, नकली केमिकल और दूसरे सामानों से दूध, दही और पनीर बनाया जा रहा था. हैरानी की बात यह है कि यहां बनने वाला दूध, दही, पनीर ना केवल देहरादून के घरों में सप्लाई हो रहा था, बल्कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में भी इसकी भारी तादाद में खपत होती थी. लेकिन जैसे ही खाद्य और पुलिस विभाग की टीम ने छापा मारा सभी हैरान रह गए. क्योंकि जिस स्थिती में यहां सभी सामान बनाया जा रहा था वहां पर रुकना भी मुश्किल भरा था.
देहरादून के थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भुड्डी गांव के सभी खेतों में नकली दूध फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. मावा, पनीर और घी को ऐसे पदार्थों से बनाया जा रहा था जो सेहत के लिए बेहद ही खतरनाक और जानलेवा है. य़ह फैक्ट्री लगभग 1 साल से चल रही थी. इसका खुलासा तब हुआ जब ईटीवी भारत मौके पर पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी.
पढ़ें-चमोली में बारिश ने बरपाया कहर, बदरीनाथ हाइवे बाधित होने से फंसे तीर्थयात्री