शाहबाज ने अमित राणा बनकर शादीशुदा महिला को फंसाया देहरादूनः पटेल नगर थाना क्षेत्र में अन्य समुदाय के युवक ने अपना नाम बदलकर पहले एक शादीशुदा महिला को फंसाया, फिर नौकरी दिलाने के नाम पर होटल ले जाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए. इतना ही नहीं, महिला के गहने और रुपए भी ले लिए. महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसको पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, शिवालिक एन्क्लेव निवासी एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उसने बताया कि वो शादीशुदा है और आईएसबीटी के पास एक मॉल में काम करती थी. मॉल में ही 8 महीने से अमित राणा नाम का एक युवक काम करता था. युवक ने अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर उससे बातचीत शुरू कर दी.
होटल में ले जाकर कई बार किया रेपःमहिला का आरोप है कि एक दिन नौकरी दिलाने के नाम पर युवक ने उसे एक होटल में बुलाया. जहां उसने पीड़िता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद आरोपी ने कई बार पीड़िता के साथ जबरदस्ती की और अपनी हवस का शिकार बनाया. पीड़िता का आरोप था कि युवक ने उसके गहने और रुपए भी लिए, जो वापस नहीं किए.
ये भी पढ़ेंःअश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती से दरिंदगी, पुलिस थाने पहुंची पीड़िता
आरोपी का असली नाम निकला शाहबाजःइसके कुछ दिनों बाद पता चला कि युवक का असली नाम शाहबाज है, जो धर्म बदलकर उसे धोखा देता रहा. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी शाहबाज के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया और धरपकड़ में जुट गई. इसी कड़ी में आरोपी शाहबाज को हरिद्वार बाईपास से गिरफ्तार कर लिया गया.
क्या बोली पुलिस?देहरादून एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि कोतवाली पटेल नगर में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी मुलाकात एक युवक से हुई और उसने खुद को हिंदू बताया. उसके बाद युवती के साथ दुष्कर्म किया और गहने समेत रुपए लिए गए. युवती को बाद में पता चला कि युवक ने अपना नाम गलत बताया था. इसी संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.