देहरादून: दुराचारा जैसे झुठे मामलों में लोगों को फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले गिरोह की सरगना को देहरादून की डालनवाला पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है. देहरादून पुलिस पहले ही इस गिरोह की तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं अब पुलिस ने इस पूरे खेल की मास्टरमाइंड यानी मुख्य आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया, जिसे कोर्ट ने पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.
पुलिस ने बताया कि बीते साल चार मई 2022 को देहरादून डालनवाला के रहने वाले अमरजीत सेठी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रोमिला मुण्डा, अनीता मुण्डा, सुनीता, तबरेज खान, रेनू, कमलेश कुमारी और उपेन्द्र शर्मा ने षडयन्त्र के तहत प्रोमिला मुण्डा और सुनीता टोपो उर्फ बुधनी को पीड़ित के घर पर प्लेसमेंट एजेन्सी के संचालक तबरेज खान के माध्यम से नौकरानी पर रखवाया गया था. उसके बाद मौका देखकर ब्लैकमेल करने की नीयत से दुराचार का झूठा आरोप लगाकर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और न देने पर आरोपियों ने पीड़ित व उसके बेटे के खिलाफ दिल्ली मे जीरो FIR पंजीकृत कराकर पीड़ित पर दबाव बनाते हुए 12 लाख रुपये लिए.
पढ़ें-कॉलेज से घर लौटा बेटा तो बेड पर मिली मां की लहूलुहान लाश, पहने हुए गहने भी गायब, लूट के इरादे से हत्या का शक