देहरादून: नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग के नामा पर लोगों से ठगी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. इन्हें शनिवार सुबह करनपुर के पास से पुलिस ने धर दबोचाहै. वहीं, आरोपियो के पास से देहरादून की कई दुकानदारों के पास रखा लाखों का सामान बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे.
बीते 17 जुलाई को धर्मपुर स्थित अरोड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस के मालिक संजय अरोड़ा ने शिकायत दर्ज कराया थी कि उनकी धर्मपुर स्थित दुकान पर दोपहर के समय दो व्यक्ति आये. जिन्होंने माइक्रोवेब और एलईडी खरीदने की बात कहकर उनको ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कही थी. दोनों ने दुकानदार से मोबाइल नंबर मांगा और अकाउंट में मनी ट्रासंफर कर दिया. दुकानदार को लगा कि उनके खाते में पैसा ट्रांसफर हो गया है.