उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

परेशानी दूर करने का झांसा देकर उड़ाते थे सोने के हार, कलियर से दो ठग गिरफ्तार - latest case of fraud in dehradun

देहरादून पुलिस ने पीरान कलियर से दो अनोखे ठगों को गिरफ्तार किया है. अकमल और रियाज नाम के ये ठग लोगों के जीवन की परेशानी दूर करने का झांसा देकर उनकी परेशानी और बढ़ा देते थे. ये लोगों से विपरीत दिशा में चलने को कहते थे. इसके बाद उनके सोने के आभूषण उड़ा लेते थे. देहरादून के एक शख्स को इन्होंने इसी तरह झांसा दिया और उसका सोने का हार लेकर उड़नछू हो गए.

Police arrested two thugs
Police arrested two thugs

By

Published : Aug 25, 2021, 9:36 AM IST

देहरादून:एसओजी और कोतवाली नगर की संयुक्त टीम ने धोखाधड़ी के मामले में 2 ठगों को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक सोने का हार मिला है. हार की कीमत एक लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों ठगों को जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि दोनों सीधे-साधे लोगों को अपनी बातों में फंसाकर उन्हें ठगने का काम करते थे.

बता दें कि, देहरादून में एसएसपी की ओर से ऑपरेशन क्लीन (operation clean) चलाया जा रहा है. कोतवाली नगर पर 14 अगस्त को दर्ज मुकदमे में आरोपियों के बारे में एसओजी को मुखबिर से सूचना मिली कि मुकदमे से संबंधित जिन आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी की घटना की गई है, वह कलियर के रहने वाले हैं. सूचना के बाद एसओजी और कोतवाली नगर की संयुक्त टीम को कलियर हरिद्वार रवाना किया गया. एसओजी और पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों अकमल और रियाज अहमद को धनौरी चौक, कलियर हरिद्वार से एक लाख रुपये की कीमत के एक सोने के हार के साथ गिरफ्तार किया है.

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि दोनों आरोपी पीरान कलियर हरिद्वार के रहने वाले हैं. दोनों अलग-अलग शहरों में जाकर भोले-भाले लोगों को अपनी बातों में फंसाकर उन्हें भरोसा दिलाकर कि उनके जीवन में हो रही परेशानियों को दूर कर देंगे ठग लेते थे. दोनों ठग लोगों को विश्वास में लेकर उनसे उनके सोने के आभूषण लेकर विपरीत दिशा में कुछ कदम चलने, पीछे न मुड़कर और न ही देखने की शर्त बताते हुए मौके से आभूषणों को लेकर फरार हो जाते थे.

पढ़ें:अफगानिस्तान से लौटे उत्तराखंडियों का CM धामी ने किया स्वागत, 'स्वरोजगार उपलब्ध कराएगी सरकार'

ऐसे ही आरोपियों द्वारा 14 अगस्त को देहरादून में आकर नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पलटन बाजार में एक व्यक्ति को अपने जाल में फंसाया गया था. उससे भी हार लेकर कुछ कदम चलने के लिए कहा था. जब वह कदम गिनता हुआ चल रहा था तो आरोपी हार लेकर मौके से फरार हो गये और पीरान कलियर आ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details