देहरादून: उत्तराखंड पुलिस 'ड्रग्स फ्री देवभूमि' के तहत प्रदेश भर में नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. इसके बावजूद प्रदेश में नशा तस्कर के हौंसले बुलंद है. आज देहरादून में चेकिंग अभियान के तहत थाना प्रेम नगर पुलिस ने श्री देवभूमि कॉलेज के 2 छात्र को स्मैक और चरस के साथ नंदा की चौकी के पास गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. साथ ही पुलिस पैडलर्स के बारे में जानकारी जुटा रही है, जिससे दोनों छात्रों ने स्मैक और चरस खरीदी था.
देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस को आदेश दिए हैं. जिस पर अमल करते हुए थाना प्रेमनगर पुलिस टीम ने नंदा की चौकी पर तेज गति से आते हुए दो मोटरसाइकिल सवारों को चेकिंग के लिए रोका.
ये भी पढ़ें:पारिवारिक कलह में पत्नी की हत्या, घटना को अंजाम देकर आरोपी पति फरार