उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ATM बदलकर ठगी करने वाले दो शातिरों को पुलिस ने दबोचा, तीसरा चकमा देकर हुआ फरार

एटीएम बदलकर लोगों के साथ ठगी (cheated by changing ATM) करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार किया (Police arrested two people) है. आरोपियों के पास से अलग-अलग बैंकों के 61 एटीएम बरामद हुए हैं. दोनों आरोपियों पर देहरादून और अन्य जिलों में भी इसी तरह से ठगी करने के कई मुकदमें दर्ज हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 17, 2022, 5:22 PM IST

Updated : Oct 17, 2022, 5:39 PM IST

देहरादून: राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम देहरादून के पास से रायपुर पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया (Police arrested two people) है. हालांकि इस दौरान एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. आरोपियों के पास से पुलिस को अलग-अलग बैकों ने 61 एटीएम मिले हैं. आरोपी ने हाल ही में एक बुजुर्ग व्यक्ति समेत कई महिलाओं से एटीएम बदलकर ठगी की (cheated by changing ATM) थी. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तार के बाद ठगी के चार मामलों का खुलासा किया है.

पुलिस ने बताया कि बीती 14 अक्टूबर को विपिन पासवान निवासी अम्बेडकर कॉलोनी ने शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर को पीएनबी एटीएम डील रायपुर देहरादून के पास अज्ञात आरोपियों ने उनका एटीएम कार्ड बदलकर 15 हजार रुपए निकाल लिए थे.
पढ़ें-पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान, सहसपुर से चरस के साथ तस्कर को दबोचा

वहीं दूसरा मामला ऋतु निवासी मामचंद चौक बालावाला ने शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने भी बताया कि 12 अक्टूबर को पीएनबी एटीएम मालसी पुलिया बालावाला के पास से अज्ञात आरोपियों ने उनका एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 19,500 रुपए निकाल लिए गए.

तीसरा मामला सुमन जोशी नत्थुवावाला ने दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि 13 अक्टूबर को यूकों बैक एटीएम चक्की के पास से अज्ञात आरोपियों ने एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 70,000 रुपए निकाल लिएथ थे. सभी की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया.
पढ़ें-जैश-ए-मोहम्मद की धमकी को लेकर अलर्ट, काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर चला चेकिंग अभियान

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. साथ ही एटीएम और आसपास लगे करीब 42 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई. सीसीटीवी कैमरों से मिले फुटेज के आधार पर पुलिस ने मुखबिर तंत्र को संक्रिय किया. सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने थाना रोड पर राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम देहरादून के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.

पुलिस के मुताबिक आरोपियों के नाम सुनील मेहरा और सौहार्द है. आरोपियों के पास पुलिस को 30,000 रुपए नकद और अलग-अलग बैंकों के 61 एटीएम कार्ड बरामद किए गए. एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने ऋषिकेश में भी इसी तरह की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है.

जिसके बारे में जानकारियों जुटाई जा रही है. सौहार्द के खिलाफ देहरादून सहित हरियाणा में करीब 10 मुकदमे दर्ज हैं और सुनील मेहरा के खिलाफ देहरादून में करीब 4 मुकदमे दर्ज हैं. तीसरा फरार आरोपी इम्मा पूर्व में हरियाणा से एटीएम ठगी एवं अन्य आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है.

Last Updated : Oct 17, 2022, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details