देहरादूनः कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने देहरादून में डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम देने आए 2 बदमाशों को डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया है. बदमाशों के कब्जे से एक देशी कट्टा, 1 जिंदा कारतूस, 1 खुखरी, 2 टार्च, 2 बड़े पेचकस, 1 आरी, 1 हथौड़ी और 1 छेनी बरामद की है. दोनों बदमाशों के खिलाफ दिल्ली में चोरी, लूट और डकैती के कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
रविवार को कोतवाली पटेलनगर पुलिस को सूचना मिली कि विभिन्न राज्यों में चोरी, लूट व डकैती के अपराधों को अंजाम देने वाला एक गिरोह देहरादून में सक्रिय होकर बड़ी वारदात करने की फिराक में है. सूचना पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई. इसके बाद पुलिस ने आईएसबीटी से आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की. साथ ही थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सभी होटलों, ढाबों में भी चेकिंग अभियान चलाया.
इसी के तहत शनिवार रात कोतवाली पटेलनगर पुलिस को सूचना मिली कि नया गांव श्मशान घाट की ओर जाने वाले रास्ते पर क्षतिग्रस्त पुल के पास दो शख्स बैठे हैं, जिनके पास हथियार है. दोनों लूटपाट और डकैती की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि पुल के पास 5 लोग आग जलाकर बैठे हुए हैं और पास ही स्थित खेत के बीच में बने दो मंजिला मकान में घुसकर डकैती की योजना बना रहे हैं.