देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ लगातार साइबर फ्रॉड गिरोह (cyber fraud) की धरपकड़ में जुटी है. बीती देर रात साइबर क्राइम पुलिस (cyber crime police) और एसटीएफ (STF) की कार्रवाई में एक अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. कार्रवाई के दौरान गिरोह के मास्टरमाइंड सहित दो लोगों को STF ने देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. हैरानी की बात ये है कि इस धरपकड़ की कार्रवाई में STF टीम को गिरोह के कब्जे से BMW, लैंड क्रूजर, इनोवा व टोयोटा कोरोला जैसी कीमती गाड़ियां भी बरामद हुई हैं.
गौर हो कि छापेमारी की कार्रवाई में गिरोह से आठ लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, हाइटेक टूल्स, सॉफ्टवेयर इस्तेमाल होने वाले कई डिजिटल एविडेंस बरामद किए गये हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर जानकारी लेकर उनके नेटवर्क को खंगालने में जुटी है.
पढ़ें-सीएम धामी का नगला में जोरदार स्वागत, शहीद स्मारक जाकर दी श्रद्धांजलि