देहरादून: हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र से देहरादून पुलिस ने दो फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को बीएएमएस (बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिकल एंड सर्जन) फर्जी डिग्री बरामद हुई है. हालांकि दोनों डॉक्टर वर्तमान में प्रैक्टिस नहीं कर रहे थे. देहरादून पुलिस बीएएमएस फर्जी डिग्री मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं.
दरअसल, बीते जब बीएएमएस की फर्जी देने वाले गिरोह का पता चला तो देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने मामले की तह तक जाने के लिए पर एसपी क्राइम के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया. इस मामले में नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस शामिल है. बीते दिनों पुलिस ने इस गिरोह के मास्टमाइंड इमलाख को राजस्थान से गिरफ्तार किया था. पुलिस इमलाख से लगातार पूछताछ कर रही है और फर्जी डॉक्टरों की धरपकड़ में लगी हुई है. इसी बीच नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस को दो और फर्जी डॉक्टरों के बारे में जानकारी मिली, जिन्हें पुलिस ने आठ फरवरी को भगवानपुर से गिरफ्तार किया.
पढ़ें-BAMS Fake Degree: टिहरी से एक और फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार, 1200 फर्जी दस्तावेज और डिग्रियां बरामद
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अशफाक और ज्योति है. दोनों हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार अशफाक ने इमलाख को बीएएमएस की डिग्री के लिए करीब सात लाख रुपए दिए थे, वहीं ज्योति ने इमलाख को 50 हजार रुपए दिए थे. पुलिस के मुताबिक फिलहाल दोनों आरोपी अपने क्षेत्र में किसी भी तरह की प्रैक्टिस नहीं कर रहे हैं. हालांकि वो सरकारी नौकरियों के आवेदन जरूर कर रहे हैं.