उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तहसील चौक लूट: 5 दिनों में धरे गये दोनों आरोपी, ₹ 80 हजार पर अटका पेंच - 11 thousand rupees recovered from robbers

देहरादून में महिला के साथ हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 11 हजार रुपए भी बरामद कर लिये हैं लेकिन 80 हजार रुपयों को लेकर पेंच फंस गया है.

Police arrested two robbers
पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 30, 2020, 2:08 PM IST

Updated : Nov 30, 2020, 6:16 PM IST

देहरादून:नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत 24 नवंबर की शाम तहसील चौक पर क्लेमेंट टाउन निवासी महिला नजमा राव का पर्स लूटने वाले दो आरोपियों को दून पुलिस ने मोथरोवाला से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला से लूटे गए रुपयों में से 11 हज़ार रुपये बरामद किए हैं. दोनों गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी पहले भी जेल जा चुका है और दोनों नशे के आदी हैं. डीआईजी ने खुलासा करने वाली टीम को 20 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि लूट के खुलासे के लिए करीब सात टीमों को लगाया गया था. घटनास्थल के आसपास करीब 1000 लोगों से भी टीमों ने पूछताछ की थी. करीब 200-250 सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए थे, लेकिन सीसीटीवी कैमरों से कोई मदद नहीं मिल पाई थी.

पढ़ें-पहले किया प्रपोज फिर लिव-इन रिलेशनशिप में रखा, शादी करने को कहा तो किया इनकार

वहीं, मुखबिर की सूचना पर आज सुबह लूट करने वाले दोनों आरोपी दीपक शर्मा और दीपक कुमार को मोथरोवाला से पकड़ा गया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि पर्स में सिर्फ 22 हजार रुपय थे और पुलिस ने 22 हजार में से 11 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं. हालांकि, महिला ने बैग में 80 हजार रुपये होने की बात बताई थी.

महिला के साथ हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि महिला के दावे और आरोपियों की बातों में रुपयों को लेकर फर्क है, उसे वेरिफाई करने की कोशिश हो रही है. इस मामले की जांच की जाएगी और जिसने भी गलत सूचना दी है उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

Last Updated : Nov 30, 2020, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details