देहरादूनःथाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने अपर बद्रीश कॉलोनी में 3 दिन पहले वृद्ध महिला से की गई चेन लूट का खुलासा किया है. पुलिस ने लूटी गई चेन के साथ दो आरोपी को बद्रीश कॉलोनी मोड़ से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. एसएसपी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को पांच हजार रुपए का इनाम देने के घोषणा की है.
पुलिस के मुताबिक, 3 जुलाई 2023 की शाम को अपर बद्रीश कॉलोनी में एक वृद्ध महिला इवनिंग वॉक पर अपने मोहल्ले की सड़क में घूम रही थी. इसी दौरान एक सफेद रंग की स्कूटी में पीछे से आए दो बदमाश महिला के गले से चेन छीनकर भाग गए. घटना की सूचना पर पहुंची थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने मौका मुआयना कर पीड़िता और आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली.
घटना के संबंध में पीड़ित महिला के पति वीरेंद्र सिंह नेगी की तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा पंजीकृत किया गया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. गठित टीमों ने घटनास्थल के आसपास और आने जाने वाले मार्गों के लगभग 75 सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बद्रीश कॉलोनी मोड़ पर चेन लूट के दोनों आरोपी खड़े हैं. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी अनमोल और विरेंद्र थापा को घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की स्कूटी व लूटी गई चेन से साथ पकड़ा.
ये भी पढ़ेंःऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 13 लाख की ठगी करने वाला अरेस्ट, नाबालिग का रेप कर हत्या करने वाला आरोपी भी पकड़ा गया